
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
PM Modi US Visit: अमेरिका की राजकीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को यूएस राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में भव्य स्वागत किया। वॉशिंगटन में हो रही बूंदाबांदी के बावजूद भी बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में इकट्ठा हुए और पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाए। इस दौरान, पीएम मोदी ने अपनी लगभग तीन दशक पुरानी उस अमेरिकी यात्रा का भी जिक्र किया था, जोकि साल 1994 में की थी। वह मोदी की पहली अमेरिकी यात्रा थी, जिसमें उन्होंने व्हाइट हाउस के बाहर खड़े होकर तस्वीर भी खिंचवाई थी। पीएम नरेंद्र मोदी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर सालों से वायरल होती रही हैं।
बाइडन के सामने मोदी ने याद की पुरानी यात्रा
व्हाइट हाउस में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका के समाज और संस्थाएं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं और दोनों देशों का संविधान तीन शब्द वी द पीपल से प्रारंभ होता है जिसकी चर्चा राष्ट्रपति बाइडन ने की है। तीन दशक पहले की यात्रा को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीन दशक पहले वे एक आम व्यक्ति के रूप में अमेरिका आए थे और उस समय उन्होंने बाहर से व्हाइट हाउस को देखा था। उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं कई बार यहां आया, लेकिन आज पहली बार व्हाइट हाउस के दरवाजे इतनी बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लोगों के लिए खुले हैं। मैं इसको लेकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” उन्होंने कहा कि भारतीय समुदाय के लोग अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के जरिए अमेरिका में भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।
आखिर तब अमेरिका की यात्रा पर क्यों गए थे मोदी?
साल 2014 में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसमें एक फोटो मोदी की व्हाइट हाउस के बाहर वाली भी थी। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि साल 1994 में नरेंद्र मोदी ने ACYPL (अमेरिकन काउंसिल ऑफ यंग पॉलिटिकल लीडर्स) के निमंत्रण पर अमेरिका का दौरा किया था। उन्होंने लिखा था, ”मैं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के साथ उनकी टीम का हिस्सा था और आज वह भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री के रूप में फिर से अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें मैं इस अवसर को याद करने के लिए आपके साथ साझा करना चाहता हूं।” इसके बाद किशन रेड्डी ने कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें नरेंद्र मोदी अन्य कई लोगों के साथ दिखाई दे रहे हैं।
‘भारत-अमेरिका संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध’
व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपजे मुद्दों पर करीबी रूप से काम कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ” भारत के सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड को मजबूत किया है।” व्हाइट हाउस के प्रांगण में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों की मौजूदगी में बाइडन ने कहा, ”व्हाइट हाउस में फिर आपका स्वागत है प्रधानमंत्री मोदी। मैं एक राजकीय यात्रा पर आपकी यहां मेजबानी कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
[ad_2]
Source link