Home Life Style गुच्‍छे में झड़ रहे हैं बाल? हेयर केयर में शामिल कर लें ये DIY हेयर सीरम

गुच्‍छे में झड़ रहे हैं बाल? हेयर केयर में शामिल कर लें ये DIY हेयर सीरम

0
गुच्‍छे में झड़ रहे हैं बाल? हेयर केयर में शामिल कर लें ये DIY हेयर सीरम

[ad_1]

हाइलाइट्स

इस सीरम को आप शैंपू में मिलाकर हेयर वॉश कर सकते हैं.
बालों को शाइनी और लंबा बनाने के लिए भी इस्‍तेमाल करें.

DIY Serum For Massive Hair Fall: बालों का गिरना सामान्‍य बात है, लेकिन अगर ये काफी अधिक मात्रा में गिर रहे हैं तो ये चिंता का विषय हो सकता है. गिरते बालों की समस्‍या को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्‍ट मिलते हैं, लेकिन इन कैमिकलयुक्‍त प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल कई बार बालों को नुकसान भी पहुंचा जाता है. ऐसे में हम यहां लेकर आए हैं एक ऐसा हेयर सीरम रेसिपी, जो बालों के लिए दवा की तरह काम कर सकता है और हेयर फॉल रोकने के साथ इन्‍हें घना और लंबा भी बना सकता है. आइए जानते हैं इस नेचुरल सीरम को बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका.

DIY हेयर सीरम बनाने का तरीका
हेयर सीरम बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही को गैस पर रखें और गैस को ऑन कर दें. अब इसमें एक ग्‍लास पानी डालें. जब पानी उबलने लगे तो इसमें एक चम्‍मच प्‍याज का बीज यानी कलौंजी डालें. अब इसमें एक चम्‍मच चाय पत्‍ती डाल लें. एक चम्‍मच मेथी, चार से पांच करी पत्‍ते, दो प्‍याज के छिलके, एक इंच अदरक को कूटकर इसमें डालें. अब इसे 8 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर उबाल लें. अब इसे ठंडा होने के लिए इसी तरह छोड़ दें. ठंडा हो जाने के बाद इसे अच्‍छी तरह से छान लें और एक बोतल में रख लें. हेयर सीरम तैयार है.

इस तरह करें इस्‍तेमाल
जब भी आपको बालों में शैंपू करना हो तो आप पहले बालों को अच्‍छी तरह से कंघी से सुलझा लें. अब अच्‍छी तरह से जड़ों में इसका छिड़काव करें और करीब 10 से 15 मिनट तक उंगलियों से बालों में मसाज करें. अब बालों को बांध लें और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब शैंपू करने से पहले एक बार फिर से बालों में कंघी कर लें.

इसे भी पढ़ें : गर्मी में स्किन के लिए वरदान है दही, सनबर्न और मुहांसों से दिलाता है छुटकारा, 4 तरीके से करें इस्तेमाल

इस तरह करें शैंपू
सबसे पहले बालों को अच्‍छी तरह पानी से धो लें. धोनें के बाद एक कप में बची हुई सीरम भरें और इमसें शैंपू मिला लें. अब इससे अच्‍छी तरह सारे बालों में फेन बनाएं. 2 मिनट बाद बालों को अच्‍छी तरह साफ करें और कंडीशनर लगाएं. अब बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें. पहले इस्‍तेमाल के बाद ही आपके बालों में अंतर नजर आएगा.

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए 5 नुस्खे बेहद फायदेमंद, किचन में रखे इन मसालों का करें उपयोग, चांद सा चमकने लगेगा चेहरा 

इसके अन्‍य फायदे
इसके इस्‍तेमाल से आपके बालों का गिरना रुकेगा और साथ ही बालों की ग्रोथ बढ़ेगी, एक्‍स्‍ट्रा शाइन दिखेगी और बाल मजबूत बनेंगे. हालांकि इस्‍तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें जिससे ये आपकी सिर में एलर्जी ना करे. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Hair Beauty tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link