[ad_1]
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 24 june 2023)
स्वभाव में उग्रता और जिद्दीपन पर संयम रखें. शारीरिक मानसिक अस्वस्थता अनुभव करेंगे. अधिक परिश्रम के अंत में कम सफलता से निराशा पैदा होगी. संतान के मामले में चिंता पैदा होगी. पेट संबंधी बीमारियों से परेशान होंगे. यात्रा में अवरोध आएगा. सरकारी काम में सफलता मिलेगी.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 24 june 2023)
आप सभी काम दृढ़ आत्मविश्वास और अटल मनोबल के साथ कर सकेंगे. पिता या पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. सरकार अथवा उनके साथ के आर्थिक व्यवहार से लाभ होगा. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. खेलकूद और कला के क्षेत्र में कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. संतान के काम के पीछे खर्च होगा.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal,24 june 2023)
नई योजनाओं को अमल में लाने के लिए शुभ दिन है. नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों तथा सरकार की तरफ से परिश्रम का खूब अच्छा फल मिलेगा. पड़ोसियों, भाई-बहनों तथा मित्र मंडल के साथ आनंदपूर्वक समय व्यतीत होगा. भाग्यवृद्धि के अवसर उत्पन्न होंगे. यात्रा की संभावना है.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 24 june 2023)
गलतफहमी और नकारात्मक व्यवहार आपके चित्त में ग्लानि का भाव पैदा करेंगे. स्वास्थ्य में विशेष रूप से आंख की तकलीफ होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. काम के संबंध में संतोष की भावना जागेगी. धन खर्च होगा. अनैतिक प्रवृत्तियों की तरफ जाते हुए मन को काबू में रखने की सलाह दी जाती है. विद्यार्थियों को विद्याभ्यास में निर्धारित सफलता नहीं मिलेगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 24 june 2023)
आज किसी भी काम के संबंध में आत्मविश्वास के साथ त्वरित निर्णय ले सकेंगे. पिता तथा बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपके स्वभाव में क्रोध और व्यवहार में उग्रता रहेगी. इस पर अंकुश रखें. सिर दर्द तथा पेट संबंधी शिकायतें रहेंगी. दांपत्य जीवन में मेल-जोल रहेगा.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 24 june 2023)
आज आपके ईगो के कारण तकरार होने की आशंका है. शारीरिक और मानसिक चिंता के साथ आज का दिन व्यतीत होगा. स्वभाव में उत्तेजना से काम बिगड़ने की संभावना रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ अनबन होगा. आकस्मिक धन खर्च होगा. धार्मिक काम में भाग लेने का अवसर आएगा. कोर्ट-कचहरी के काम में सावधानी बरतें.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 24 june 2023)
आपका आज का दिन शुभफलदायक और लाभप्रद है. मित्रों के साथ मिलना-जुलना या पर्यटन का आनंद मिलेगा. परिवार में खुशी का वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख संतोष का अनुभव होगा. नौकरी-व्यवसाय में आय वृद्धि होगी. व्यापार में विकास के अवसर मिलेंगे. अविवाहितों के लिए वैवाहिक योग और दांपत्य जीवन में उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त कर सकेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 24 june 2023)
आज गृहस्थजीवन की सार्थकता आपको समझ में आएगी. घर में आनंद उल्लास का वातावरण रहेगा. आपके सभी काम सरलता से पूरा होंगे. व्यापारियों को व्यापार में अच्छे अवसर मिलेंगे. आय वृद्धि होगी. नौकरी पेशावालों के लिए प्रगति का मार्ग खुलेगा. उच्च अधिकारियों तथा बुजुर्ग वर्ग का सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संतान से संतोष मिलेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 24 june 2023)
आज आपको तबीयत का ध्यान रखने की जरूरत है. काम करने में उत्साह एवं उमंग का अभाव रहेगा. मन चिंता में रहेगा. संतानों की समस्या इसका कारण हो सकती है. व्यवसाय और नौकरी में तकलीफ खड़ी होगी. जोखिमी विचार, व्यवहार या आयोजन करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है. कार्य में कम सफलता मिलेगी. विरोधी या उच्च अधिकारियों के साथ विवाद में न पड़ें.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 24 june 2023)
नकारात्मक विचार हावी न होने दें. क्रोध को काबू में रखने से बहुत सी आफतों से बच जाएंगे. भागीदारों के साथ संबंध खराब होगा. अचानक प्रवास करने के संयोग खड़े होंगे. उनके पीछे खर्च करने पड़ेंगे. नए संबंध स्थापित करना हितकर नहीं है. खान-पान पर विशेष ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य खराब होगा. प्रशासनिक कार्य में आपकी निपुणता दिखाई देगी. आकस्मिक धन लाभ भी होगा.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 24 june 2023)
आपका आज का दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा. आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इस कारण कार्य सफलता में सरलता होगी. स्वभाव में बिंदासपन आपको मन से ताजा रखेगा. नए लोगों के साथ परिचय या रोमांस की संभावना बढ़ सकती है. पर्यटन होगा. सार्वजनिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रुचिपूर्ण भोजन, वस्त्र और वाहन-सुख मिलेगा. भागीदारी से लाभ होने का योग है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 24 june 2023)
मन की दृढ़ता और आत्मविश्वास आपका काम सफल बनाएंगे. परिवार में सुख-शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. गुस्से के कारण आपकी वाणी व्यवहार में उग्रता न आए इसका ख्याल रखें. नौकरी में आपका वर्चस्व रहेगा. विरोधियों के समक्ष विजय मिलेगी. बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक स्वस्थता का अनुभव होगा.
.
Tags: Astrology, Horoscope, Horoscope Today
FIRST PUBLISHED : June 24, 2023, 04:55 IST
[ad_2]
Source link