Home Education & Jobs UPSSSC Recruitment: प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 जुलाई से

UPSSSC Recruitment: प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 जुलाई से

0
UPSSSC Recruitment: प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 7 जुलाई से

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Recruitment: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के 477 पदों पर भर्ती के लिए 7 से 28 जुलाई तक आवेदन लेगा। इसमें किसी तरह का संशोधन 4 अगस्त तक किया जा सकेगा। भर्ती के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। आयोग के सचिव अवनीश कुमार सक्सेना ने शनिवार को आवेदन संबंधी दिशा-निर्देश जारी किया। आवेदन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन लिया जाएगा। इसके लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2022) वाले पात्र होंगे। कुल पदों में 225 अनारक्षित, 93 अनुसूचित जाति, 13 अनुसूचित जनजाति, 99 अन्य पिछड़ा वर्ग और 47 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित है।

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग प्रवर्तन कर्मचारीवर्ग (समूह-ग) सेवा नियमावली-2022 के अनुसार भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त संस्था से परीक्षा उत्तीर्ण वाले पात्र होंगे। चयन के लिए अभ्यर्थियों द्वारा लिखित के साथ कंप्यूटर प्रवीणता, शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करना जरूरी होगा।

शारीरिक मानक में अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 व अन्य के लिए 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वक्ष अनुसूचित जनजाति के लिए फुलाए बिना 77 और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। अन्य के लिए बिना फुलाए 79 और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए। न्यूनतम पांच सेंटीमीटर वक्ष फुलाव जरूरी होगा। महिलाओं में अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम ऊंचाई 147 और अन्य की 152 सेंटीमीटर चाहिए। महिलाओं का वजन न्यूनतम 40 किलो होना चाहिए।

पुरुष अभ्यर्थियों 27 मिनट में 4.8 और महिलाएं 16 मिनट में 2.4 किलो मीटर दौड़ पूरी करने पर सफल मानी जाएंगी। प्रादेशिक सेना में दो साल तक सेवा और राष्ट्रीय कैडेट कोर का बी प्रमाण पत्र होने पर वरीयता दी जाएगी।

[ad_2]

Source link