ऐप पर पढ़ें
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए आज 11 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहली मेधा सूची जारी करेगा। इसके लिए बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर जानकारी दी है। जिसमें सूची को लेकर स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मेधा सूची जारी करते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्टूडेंट्स को OFSS पोर्टल पर स्टूडेंट्स लॉग इन पर जाकर कर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड करना होगा। इस लिस्ट के आधार पर अब स्टूडेंट्स अलॉट किए गए संस्थान में 27 जून से 3 जुलाई तक एडमिशन ले सकते है। इसके साथ उन्हें अपने मैट्रिक प्रमाणपत्र, फोटो व अन्य कागजात लेकर जाने होंगे।
नामांकन समिति के पोर्टल पर कराया जाएगा। संबंधित प्लस टू स्कूल एवं कालेजों में छात्र अपने नामांकन को सत्यापित कराएंगे। प्लस टू स्कूल एवं कालेज प्रबंधन छात्रों के नामांकन के सत्यापन के बाद इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को देगा, जिससे यह जानकारी मिल सकेगी कि किस विद्यालय एवं महाविद्यालय में कितनी सीटें रिक्त रह गई हैं। उसी के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दूसरी सूची का प्रकाशन करेगी।