Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC Exam: 8579 अभ्यर्थी ने छोड़ी CHSL-2022 के पेपर-II की परीक्षा

SSC Exam: 8579 अभ्यर्थी ने छोड़ी CHSL-2022 के पेपर-II की परीक्षा


ऐप पर पढ़ें

SSC Exam: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2022 का पेपर टू मध्य क्षेत्र के अधीन नौ शहरों में कराया गया। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार पेपर टू के लिए पंजीकृत 26032 अभ्यर्थियों में से 17453 (67.04 प्रतिशत) उपस्थित रहे। 8579 ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर प्रदेश में 15012 अभ्यर्थियों में से 9553 (63.64 फीसदी) जबकि बिहार में 11020 अभ्यर्थियों में से 7900 (71.69 प्रतिशत) उपस्थित रहे। प्रयागराज 3904 में 2580, कानपुर 5518 में 3377, लखनऊ 4516 में 2810, मेरठ 1074 में 786, भागलपुर 226 में 161, मुजफ्फरपुर 2268 में 1696, पटना 7308 में 5182, आरा 430 में 330 व पूर्णिया में 788 में 751 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments