[ad_1]
वाशिंगटन. क्या अमेरिका जल्द ही चीन पर हमला करने की तैयारी कर रहा है? यह सवाल अमेरिकी संसद में पेश एक प्रमुख रक्षा प्राधिकरण बिल से उठ रहा है. दरअसल इस बिल में पेंटागन से चीन की नौसैनिक नाकेबंदी के विकल्प की स्टडी करने के लिए कहा गया है. इसके तहत अमेरिका यह पता करना चाहता है कि जरूरत पड़ने पर यह नाकेबंदी कैसे की जा सकती है और ऐसा करके चीन को तेल की सप्लाई रोकने से उस पर क्या और कितना फर्क पड़ेगा.
वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी संसद में पेश इस बिल में रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को छह महीने के अंदर यह रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है कि अमेरिकी सेना युद्ध के दौरान चीन जाने वाले जीवाश्म ईंधन के शिपमेंट पर एक या अधिक नौसैनिक नाकेबंदी कैसे लगा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह बिल इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कानून निर्माताओं की राय में चीन के साथ सैन्य टकराव का खतरा बढ़ रहा है. यह इस बात का भी संकेत है कि संसद में कई लोग मानते हैं कि पेंटागन को संघर्ष की तैयारी के लिए और अधिक प्रयास करना चाहिए.
ताइवान को लेकर चीन और अमेरिका के बीच तनाव
दरअसल ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच पिछले कई महीनों से तनाव बरकरार है. शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने अपने हालिया बयानों में कांग्रेस को सचेत किया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सेना को 4 साल के अंदर ताइवान पर कब्ज़ा करने के प्रयास के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है.
इस बीच खबर यह भी आई है कि बाइडन प्रशासन ताइवान में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों को किसी भी आपात स्थिति में वहां से जल्द निकालने का प्लान बना रहा है. ‘द मैसेंजर’ नामक एक समाचार वेबसाइट में पिछले हफ्ते प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका पिछले 6 महीने से इस निकासी कार्यक्रम की योजना पर काम कर रहा है, जिसमें पिछले 2 महीनों के दौरान काफी तेजी आई है.
अमेरिका की इस तैयारी को कई जानकार ताइवन को लेकर चीन के हालिया आक्रामक रुख से जोड़ कर देख रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों ने इसे महज रूटीन अभियान करार दिया.
.
Tags: China news, Joe Biden
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 21:29 IST
[ad_2]
Source link