ऐप पर पढ़ें
Happy Eid al-Adha 2023 Wishes: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल बकरीद का त्योहार गुरुवार, 29 जून को मनाया जाएगा। बकरीद इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों का दूसरा बड़ा त्योहार होता है। ईद-उल-अजहा को बकरीद या बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है। यह ईद कुर्बानी वाली ईद होती है। अगर आप भी ईद के इस मुबारक मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को बकरीद की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो ये खूबसूरत ईद-उल-अजहा बधाई संदेश आपकी मदद कर सकते हैं।
-फिजा को मौसम मुबारक
हवा को खुशबू मुबारक
दिलों को प्यार मुबारक
आपको हमारी तरफ से आपको
बकरा ईद मुबारक!
-तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
Happy Eid Ul Adha 2023
-चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ है इस बकरीद वो मिल जाए आपको
हैप्पी बकरीद 2023
-हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है यह दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
Happy Eid Ul Adha 2023
-अल्लाह आपको खुदाई की सारी नेमतें दे,
अल्ला आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके लिए
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें.
हैप्पी ईद-उल-अजहा 2023