Wednesday, April 30, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसावन में करें शिवजी के 2 उपाय, पितृ दोष होगा दूर, नाराज...

सावन में करें शिवजी के 2 उपाय, पितृ दोष होगा दूर, नाराज पितर होंगे खुश, जीवन में होगी सुख-शांति


हाइलाइट्स

सावन में शिवलिंग का जल से अभिषेक करने के बाद उस पर आक यानि मदार के 21 फूल अर्पित करें.
पितृ दोष से परेशान हैं तो सावन माह में भगवान शिव शंकर की पूजा करें.

भगवान शिव का प्रिय माह सावन 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन माह में आप अपने नाराज पितरों को खुश करने का उपाय कर सकते हैं. पितर खुश होंगे तो आपके परिवार में सुख, शांति, तरक्की, धन, धान्य, संतान सुख आदि प्राप्त होगा. यदि आपके पितर नाराज होते हैं तो कार्यों में असफलता के साथ घर में अशांति, वंश वृद्धि न होना जैसे संकेत मिलने लगते हैं. सावन माह में आप भगवान शिव से जुड़े 2 आसान उपाय करते हैं तो पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है. आपके नाराज पितर प्रसन्न होकर अशीर्वाद देंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव बता रहे हैं सावन में पितृ दोष निवारण उपाय.

सावन में पितृ दोष दूर करने के उपाय
1. भगवान शिव परमपिता और महाकाल हैं. उनकी पूजा से हर प्रकार की अशांति दूर हो जाती है, हर दोष खत्म हो जाता है. पितृ दोष की शांति के लिए सावन सोमवार के दिन सुबह स्नान करें और वस्त्र धारण करें. उसके बाद बिना चप्पल पहने ही शिव मंदिर जाएं.

यह भी पढ़ें:  सावन का पहला सोमवार कब है? इस साल अधिक बरसेगी शिव कृपा, जान लें पूजा विधि और महत्व

शिवलिंग का जल से अभिषेक करने के बाद उस पर आक यानि मदार के 21 फूल अर्पित करें. बेलपत्र और कच्ची लस्सी चढ़ाएं. ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए शिव पूजा करें. सावन के पहले सोमवार से इस उपाय को करें और लगातार 16 सोमवार इस प्रक्रिया को दोहराएं. शिव कृपा से पितृ दोष दूर हो जाएगा. घर की उन्नति होगी.

2. पितृ दोष से परेशान हैं और उन्नति नहीं हो रही है तो सावन माह में भगवान शिव शंकर की पूजा करें. पूजा स्थान पर शिवलिंग या महादेव की मूर्ति के समक्ष बैठ जाएं. उसके बाद शिव गायत्री मंत्र ‘ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय च धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात.’ का कम से कम एक माला यानि 108 बार जाप करें.

यह भी पढ़ें: कब है सावन संकष्टी चतुर्थी? पंचक और भद्रा का साया, 5 चीजें अर्पित करने से गणपति होंगे प्रसन्न

सुविधानुसार यह मंत्र जाप सुबह या शाम में करें. इस मंत्र का जाप पूरे सावन माह में हर दिन करें. परमपिता शिव के आशीष से नाराज पितर खुश होंगे, पितृ दोष दूर होगा और हर प्रकार का संकट भी मिट जाएगा.

सावन अमावस्या पर पितृ दोष उपाय
भगवान शिव से जुड़े 2 उपायों के अलावा आप पितृ दोष शांति के लिए सावन अमावस्या पर भी पितरों की पूजा कर सकते हैं. सावन अमावस्या पर पितरों के लिए जल से तर्पण, पिंडदान, पंचबलि कर्म, श्राद्ध, दान आदि करके भी पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

इस साल 2 सावन अमावस्या हैं. एक सावन आमवस्या 17 जुलाई को है और दूसरा सावन अमावस्या 16 अगस्त को है. सावन में अधिक मास होने के कारण इस साल श्रावण अमावस्या दो बार है. 16 अगस्त को सावन अधिक मास की अमावस्या है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Sawan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments