
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है, जिसके जरिए वे हाई-क्वॉलिटी मीडिया फाइल्स शेयर कर पाएंगे। इस ऐप की मदद से फोटोज से लेकर ऑडियो नोट्स, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स सभी शेयर किए जा सकते हैं। यूजर्स शिकायत करते रहे हैं कि उनकी ओर से वॉट्सऐप पर भेजे गए फोटोज और वीडियोज की क्वॉलिटी खराब हो जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स की जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने नए फीचर्स की जानकारी दी है। लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स को हाई-रेजॉल्यूशन फोटोज भेजने का विकल्प दिया गया है। इस फीचर के साथ यूजर्स ओरिजनल डायमेंशंस और क्वॉलिटी में मीडिया फाइल्स भेज सकते हैं। इसके लिए ऐप में एक नया बटन शामिल किया जा रहा है और यूजर्स भेजने से पहले खुद फाइल की क्वॉलिटी चुन सकेंगे।
फोन की गैलरी में नहीं दिखेंगे WhatsApp के फोटो-वीडियोज, कमाल की ट्रिक
ऐसे काम करेगा नया WhatsApp फीचर
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप के ड्रॉइंग एडिटर में एक नया बटन शामिल किया गया है, जिससे यूजर्स हाई-क्वॉलिटी वीडियोज भेज सकेंगे। यहां से वीडियो क्वॉलिटी चुनने के बाद कुछ कंप्रेशन तो लागू होगा लेकिन वीडियो क्वॉलिटी बरकरार रखी जाएगी। वॉट्सऐप की ओर से यह फीचर आने के बाद ‘Standard Quality’ डिफॉल्ट सेटिंग रखी जाएगी लेकिन यूजर्स को हर बार वीडियो शेयर करते वक्त इसे ‘High Quality’ करने का विकल्प मिलेगा।
हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेजने पर मिलेगा विकल्प
अगर आप चेक करना चाहते हैं कि नया फीचर मिला या नहीं तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद बड़ा, हाई-क्वॉलिटी वीडियो भेजना होगा। ऐसा करने के बाद तुरंत स्क्रीन पर हाई-क्वॉलिटी ऑप्शन दिखाया जाएगा। यूजर्स को वीडियो क्वॉलिटी का चुनाव करने का विकल्प तो मिलेगा ही, साथ ही वीडियो रेजॉल्यूशन और फाइल साइज भी दिखाया जाएगा। हालांकि, यह फीचर अब तक सभी यूजर्स को नहीं मिला है।
WhatsApp पर चैटिंग के लिए अब नंबर की जरूरत नहीं, केवल नंबर से बन जाएगा काम
इन यूजर्स के लिए रोलआउट हुआ नया फीचर
नए वॉट्सऐप फीचर्स का फायदा अभी बीटा यूजर्स को मिल रहा है और Android वर्जन 2.23.14.10 में शामिल किया गया है। जो यूजर्स बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं, वे गूगल प्ले स्टोर से ऐप अपडेट कर इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। यह फीचर अगले कुछ सप्ताह में सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। बता दें, प्लेटफॉर्म किसी भी फीचर को सभी के लिए रिलीज करने से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट करता है।
[ad_2]
Source link