Friday, December 13, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsSSC MTS Exam 2023 : कर्मचाारी चयन आयोग से 1558 एमटीएस, हवलदार...

SSC MTS Exam 2023 : कर्मचाारी चयन आयोग से 1558 एमटीएस, हवलदार भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखिए खास बातें


ऐप पर पढ़ें

SSC MTS and Havaldar Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने 1558 मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) व हवलदार भर्ती परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन आज, 30 जून 2023 को जारी कर दिया है। इसी के साथ ही एसएससी एमटीएस व हवलदार परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसएससी भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन 2023 आयोग की वेबसाइट पर उपल्ब्ध है, अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर नोटफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। आगे पढ़िए एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती परीक्षा से जुड़ी खास बातें-

1- एसएससी एमटीएस 2023 परीक्षा की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 30-06-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 21-07-2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 22-07-2023
चालान के जरिए ऑफलाइन आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – 24-07-2023
आवेदन फॉर्म करेक्शन की तिथियां – 26 जुलाई से 28 जुलाई 2023 तक।
एमटीएस परीक्षा की संभावित तिथि – सितंबर 2023

SSC MTS Exam 2023 Notification

2- कुल संभावित रिक्तियां – 1558 
एमटीएस – 1198
हवलदार – 360

3- आयु सीमा – कुछ पदों के लिए 18 से 25 वर्ष। इसके साथ कुछ पदों के लिए 18 से 27 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी।

4- आवेदन योग्यता- 
अभ्यर्थियों को एक अगस्त 2023 को मैट्रिक यानी कक्षा 10 की परीक्षा किसी भी राज्य सरकार या भारत सरकार से मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की होनी चाहिए।

5- आवेदन शुल्क – 100 रुपए

6- यहां करें आवेदन – 
एसएससी एमटीएस परीक्षा 2023 में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं और आवेदन के लिए दिए गए निर्देश व नोटिफिकेशन पढें।

एमटीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार में ग्रुप सी लेवल की मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन टेक्निकल पद जैसे ) की भर्ती की जाएगी। एमटीएस भर्ती के माध्मम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।

एसएससी एमटीएस 2023 में राज्यवार रिक्तियों का ब्योरा क्लिक कर देखें
 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments