Home Life Style बच्चों को रखना है बुरी चीजों से दूर, 5 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, फ्यूचर भी रहेगा हमेशा ब्राइट

बच्चों को रखना है बुरी चीजों से दूर, 5 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, फ्यूचर भी रहेगा हमेशा ब्राइट

0
बच्चों को रखना है बुरी चीजों से दूर, 5 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, फ्यूचर भी रहेगा हमेशा ब्राइट

[ad_1]

Parenting Tips to make Kids Future Bright: छोटे बच्चों के लाड-प्यार में पैरेंट्स कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. बेशक बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए पैरेंट्स का प्यार बेहद जरूरी होता है, मगर कई बार माता-पिता की एक्स्ट्रा केयर बच्चों के बिगड़ने का भी कारण बन जाती है. ऐसे में आप बच्चों को कुछ चीजें (Parenting tips) सिखाकर ना सिर्फ अपने लाडला या लाडली की मासूमियत बरकरार रख सकते हैं, बल्कि उनके भविष्य को भी सुधार सकते हैं.

01

बच्चों को बनाएं ईमानदार: बचपन में बच्चे अक्सर बिना किसी कारण के पेरेंट्स से झूठ बोलने लगते हैं. ऐसे में बच्चे को छोटे से ही ईमानदार बनने की सलाह दें. साथ ही उन्हें झूठ बोलने के नुकसान बताना ना भूलें. ऐसे में बच्चा माता-पिता से हमेशा सच बोलेगा. जिससे उसके व्यक्तित्व में भी निखार आने लगेगा और वो एक बेहतर इंसान बनने की ओर अग्रसर होगा. (Image-Canva)

02

गुड बिहेवियर के टिप्स दें: बच्चे को बचपन से अच्छे स्वभाव का पालन करने के टिप्स दें. इससे ना सिर्फ बच्चे का सोशल आईक्यू बढ़ने लगेगा बल्कि उसका गुड बिहेवियर फ्यूचर में भी बच्चे के लिए काफी मददगार साबित होगा. वहीं अपने अच्छे बर्ताव के कारण बच्चा आसानी से सभी का दिल जीत लेगा और लोग उससे खुश रहने लगेंगे. (Image-Canva)

03

हेल्थ पर करें फोकस: छोटे बच्चे अमूमन अपनी सेहत को लेकर काफी लापरवाह होते हैं. ऐसे में बच्चों को बचपन से हेल्थ टिप्स देकर पेरेंट्स उन्हें हमेशा हेल्दी रख सकते हैं. इसलिए बच्चे को जंक फूड खिलाने की बजाए न्यूट्रिएंट्स रिच चीजें खाने की आदत डालें. ज़िद करने पर उसको प्यार से समझाएं, जिससे बच्चा भी हमेशा हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने पर फोकस करेगा. (Image-Canva)

04

सभी की रिस्पेक्ट करें: कई बार बच्चे बड़ों या छोटों के साथ गलत तरीके से पेश आते हैं. वहीं पेरेंट्स भी बच्चों की इस नादानी पर मुस्कुराने लगते हैं. जिससे बच्चों को और शह मिल जाती है. ऐसे में बच्चों को बड़े और छोटे सभी का सम्मान करना सिखाएं. जो कि बच्चों की पर्सनालिटी डेवेलपमेंट में काफी मददगार साबित होगा. (Image-Canva)

05

टाइम मैनेजमेंट सिखाएं: बच्चे को बचपन से ‘टाइम इज मनी’ का कॉन्सेप्ट सिखाना ना भूलें. ऐसे में बच्चा फालतू चीजों में समय बर्बाद करने की बजाए टाइम और पैसे का सही इस्तेमाल करना सीख जायेगा. जिससे बच्चे का भविष्य भी धीरे-धीरे बेहतर होने लगेगा साथ ही वह एक अच्छा इंसान बनने लग जायेगा.(Image-Canva)(Image-Canva) (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

[ad_2]

Source link