[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आइकू (iQOO) अपने नए स्मार्टफोन iQOO 11S को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन 4 जुलाई को लॉन्च होगा। हाल में यह कन्फर्म किया गया था कि फोन LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। इसी बीच लॉन्च से पहले एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें आइकू के इस अपकमिंग फोन के टॉप एंड वेरिएंट का कॉन्फिगरेशन बताया गया है। कंपनी ने पोस्टर शेयर करके कहा कि यह फोन 16जीबी तक की LPDDR4x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। खास बात है कि फोन में कंपनी 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी ऑफर करने वाली है। इस हिसाब से आइकू के नए फोन में आपको टोटल 24जीबी तक की रैम मिलेगी।
पिछले महीने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि आइकू का यह फोन चार ऑप्शन- 12जीबी+256जीबी, 16जीबी+256जीबी, 16जीबी+512जीबी और 16जीबी+1टीबी में आएगा। साथ ही रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई थी कि फोन को कंपनी ब्लैक, वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। फीचर्स की जहां तक बात है, तो फोन में 200 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई धांसू फीचर मिलेंगे।
आइकू 11S के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का E6 2K AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कंपनी इस फोन को 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में पेश करने वाली है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की संभावना है। लीक रिपोर्ट में फोन के ओएस के बारे में कहा गया है कि यह ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3.0 पर काम करेगा।
वॉट्सऐप से हो गए हैं बोर? ट्राई करें ये धांसू ऐप, मिलेंगे कमाल के फीचर
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए आइकू के इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सकता है। फोन में ऑफर की जाने बैटरी 4700mAh की होगी, जो 200 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें कंपनी वाई-फाई और ब्लूटूथ के साथ यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन देने वाली है।
[ad_2]
Source link