Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetइंतजार खत्म! अब भेजने के बाद कर Edit करें WhatsApp मेसेजेस, यह...

इंतजार खत्म! अब भेजने के बाद कर Edit करें WhatsApp मेसेजेस, यह है तरीका


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं, जिन्हें पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। मेटा अपने यूजर्स की जरूरत को समझते हुए उन्हें नए फीचर्स देती है और वॉट्सऐप में लंबे वक्त से ‘Edit Messages’ फीचर की मांग की जा रही थी। यूजर्स यह मांग कर रहे थे कि भेजने के बाद उन्हें मेसेज में बदलाव करने का विकल्प दिया जाए और अब इस फीचर को सभी के लिए रोलआउट किया जा रहा है। 

मेटा ने नया फीचर पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज किया और अब इसे iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। पहले किसी मेसेज में टाइपिंग से जुड़ी गलती होने या किसी अन्य तरह की गलती होने की स्थिति में उसे डिलीट करना पड़ता था और दोबारा मेसेज भेजना पड़ता था। अब कोई छोटी-मोटी गलती होने की स्थिति में मेसेज डिलीट नहीं करना होगा और उसे एडिट किया जा सकेगा। इस फीचर को इस्तेमाल करना बेहद आसान है लेकिन इसके लिए टाइम-लिमिट सेट की गई है। 

WhatsApp वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने लगी लड़की, देखकर बेहोश हुआ युवक; पुरा मामला

ऐसे एडिट कर सकते हैं भेजे गए वॉट्सऐप मेसेज

कोई मेसेज भेजने के बाद उसे अगले 15 मिनट के अंदर एडिट करने का विकल्प दिया जाएगा। ऐसा करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। 

1. वॉट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ऐप ओपेन करें और उस चैट में जाएं, जिसमें भेजा गया मेसेज एडिट करना है। 

2. केवल 15 मिनट के अंदर इसे एडिट करने का विकल्प मिलेगा, यानी कि मेसेज भेजने के बाद 15 मिनट के अंदर उसपर लॉन्ग टैप करना होगा। 

3. आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिनमें से ‘edit’ पर टैप करने के बाद मेसेज एडिट करने की विंडो ओपेन हो जाएगी। 

4. आपको मेसेज में वे बदलाव करने होंगे, जो करना चाहते हैं। 

5. आखिर में मेसेज एडिट करने के बाद आपको ‘send’ पर टैप करना होगा और मेसेज एडिट हो जाएगा। 

WhatsApp में आए ये टॉप-5 फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?

नए फीचर के साथ इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स दोनों के मेसेजेस को एडिट किया जा सकेगा। मेसेज एडिट करने के बाद उसपर ‘edited’ टैग दिखने लगेगा। ध्यान रहे, 15 मिनट के अंदर मेसेज एडिट ना करने की स्थिति में उसे डिलीट करना ही एकमात्र विकल्प होगा। अगर आपको नया फीचर अब तक नहीं मिला है तो अगले कुछ सप्ताह में इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा और अपडेट मिल जाएगा। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments