[ad_1]
नई दिल्ली. महाराष्ट्र में अजित पवार खेमे के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के बाद कल दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अजित पवार खेमे के खिलाफ बड़ी बैठक करेंगे. दिल्ली में शरद पवार के आवास पर पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक होगी. बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के समर्थन में दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और वर्किंग कमेटी के सदस्य शरद पवार के पक्ष में अपनी आस्था व्यक्त करेंगे. इसके अलावा वर्किंग कमेटी में ये भी चर्चा होगी की चुनाव आयोग में आगे की लड़ाई कैसे लड़ी जाए.
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत पार्टी की वर्किंग कमेटी के 25 सदस्य बैठक में हिस्सा लेंगे. एनसीपी की वर्किंग कमेटी के सदस्य और दिल्ली एनसीपी के अध्यक्ष योगानंद शास्त्री ने कहा कि पार्टी चुनाव आयोग में आगे की रणनीति पर चर्चा करेगी और शरद पवार के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने के अलावा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की भर्त्सना भी की जाएगी. शास्त्री ने कहा कि एनसीपी का चेहरा एनसीपी के पास है यानी शरद पवार. दरअसल चुनाव आयोग में अजित पवार खेमे ने एनसीपी और चुनाव चिन्ह पर अपना दावा कर दिया है और चुनाव आयोग से कहा है कि पार्टी बंट चुकी है…दूसरी तरफ एनसीपी के शरद पवार खेमे की तरफ से चुनाव आयोग को बताया गया है की पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 9 विधायकों को बर्खास्त कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- 112 साल बाद वैज्ञानिकों ने सुलझाई अंटार्कटिका के खूनी झरने की पहली, इस वजह से बहता है लाल पानी
2014 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
दरअसल 10 महीने बाद लोकसभा का चुनाव होना है और एनसीपी के दो खेमे में बंटने के बाद अब चुनाव आयोग में लड़ाई पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर होगी. एनसीपी का चुनाव चिन्ह घड़ी है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी का चुनाव चिन्ह किसके पास होगा ये देखना महत्वपूर्ण होगा. खासकर महाराष्ट्र में, क्योंकि एनसीपी का महत्वपूर्ण आधार महाराष्ट्र में ही है. गौर करने वाली बात है की अगले साल ही लोकसभा के बाद महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में दोनों चुनावों के मद्देनजर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार अजित पवार खेमे के खिलाफ अपनी लड़ाई की रणनीति तय करने में जुटे हैं.
.
Tags: Ajit Pawar, Maharashtra Politics, NCP, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 17:17 IST
[ad_2]
Source link