ऐप पर पढ़ें
World Chocolate Day 2023: दुनियाभर में हर साल 7 जुलाई को विश्व चॉकलेट दिवस यानी वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) मनाया जाता है। इस खास दिन लोग अपने परिजनों और दोस्तों को चॉकलेट खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाते हैं। अगर आप भी किसी दूर बैठे अपने को चॉकलेट डे की बधाई देना चाहते हैं तो ये प्यार भरे चॉकलेट डे के मैसेज आपका काम आसान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- World Chocolate Day 2023: आपकी सेहत का ही नहीं खूबसूरती का भी रखती है ख्याल चॉकलेट, खाने से मिलते हैं ये फायदे
-आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार,
जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास.
Happy World Chocolate Day
-डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
-हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास.
हैप्पी वर्ल्ड चॉकलेट डे
-हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
-Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy World Chocolate Day