Home National West Bengal Panchayat Election:बीएसएफ का बड़ा खुलासा- बंगाल चुनाव आयोग ने नहीं दी सटीक जानकारी

West Bengal Panchayat Election:बीएसएफ का बड़ा खुलासा- बंगाल चुनाव आयोग ने नहीं दी सटीक जानकारी

0
West Bengal Panchayat Election:बीएसएफ का बड़ा खुलासा- बंगाल चुनाव आयोग ने नहीं दी सटीक जानकारी

[ad_1]

west bengal panchayat election- India TV Hindi

Image Source : FILE
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर Bsf ने अपनी रिपोर्ट मे कहा बंगाल चुनाव आयोग ने नहीं दी सटीक जानकारी। बीएसएफ ने कहा कि सेंसिटिव बूथ की तादाद ना लिस्ट बताया, ना जगह की पोजीशन की भी जानकारी दी। चुनाव के लिए बीएसएफ़ के 59000 जवानों की तैनाती की गई थी। कुल मिलाकर 61920 जवान पूरे दिन में तैनात रहे। समय रहते पता होता तो बचा सकते थे हिंसा और किलिं।  हम अपनी रिपोर्ट  MHA को जल्द सोपेंगे।

बीएसएफ ने कहा कि वेस्ट बंगाल चुनाव आयोग ने सेंसिटिव बूथ की लिस्ट नहीं दी। बीएसएफ़ ने बार-बार पूछा तो बंगाल चुनाव आयोग ने कहा की sp एंड डीसी बता देंगे लेकिन sp एंड डीसी ने कहा यहां तैनात हो जाओ तो हम तैनात हो गये। मीडिया के ज़रिए पता चला कि 4834 सेंसिटिव बूथ है लेकिन कोई औपचारिक जानकारी नहीं आयी। 59000 ट्रूप थे और 61636 पोलिंग बूथ है  तो इतने ट्रूप है तो इतने कम सेंसिटिव बूथ क्यों बनाया गया ।

बीएसएफ ने कहा कि 4834 सेंसिटिव एरिया में केवल 13363 जवानों से काम हो जायेगा। स्ट्रांग रूम 339 में एक सेक्शन सुबह से लगेगी। ये लगभग 8 जवान पर स्ट्रांग रूम, उसमें कुल मिलाकर 2712/ हो गाए  कुल मिलाकर 16000 ट्रूप में सब हो जाता । कम से कम 25-30000 सेंसिटिव बूथ होना था लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई थी । 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link