Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeBusinessExclusive: PayZapp UPI पर लाइव हुआ रूपे क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से...

Exclusive: PayZapp UPI पर लाइव हुआ रूपे क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से करें यूपीआई पेमेंट


हाइलाइट्स

हाल ही में RBI/NPCI ने रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई की सुविधा शुरू की है.
अब पेजैप ऐप पर PNB, HDFC समेत 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड को कर सकते हैं लिंक.
पेजैप ऐप से किसी मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए कर सकते हैं पेमेंट.

नई दिल्ली. अगर आप यूपीआई पेमेंट के लिए रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित पेजैप ऐप (PayZapp App) के यूपीआई पर 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) लाइव हो गए हैं. इसका मतलब हुआ कि आप अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को पेजैप ऐप के यूपीआई से लिंक कर सकते हैं और पड़ोस के दुकान पर मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड (Merchant UPI QR Code) को स्कैन कर अपने रूपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं.

हाल ही में रूपे क्रेडिट कार्ड ऑन यूपीआई (Rupay Credit Card on UPI) सुविधा की शुरुआत हुई है. अब आप पड़ोस के दुकान पर स्कैन कर क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए आप केवल मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर ही पेमेंट कर सकते हैं. पी2पी पेमेंट नहीं कर सकते हैं. फिलहाल एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को पेजैप ऐप से लिंक कर सकते हैं.

फोटो- स्क्रीनशॉट

BHIM ऐप पर भी लाइव हो चुके हैं 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव
पेजैप ऐप के अलावा एनपीसीआई द्वारा संचालित भीम ऐप (BHIM App) ऐप पर भी 4 बैंकों के रूपे क्रेडिट लाइव हो चुके हैं. एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के रूपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स अपने कार्ड को भीम ऐप से लिंक कर सकते हैं. भविष्य में आप दूसरे यूपीआई ऐप से भी अपने रूपे क्रेडिट कार्ड को लिंक कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- UPI 123Pay: बड़े काम के हैं ये नंबर्स, इंटरनेट जरूरी नहीं, एक कॉल से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट

पेजैप ऐप से रूपे क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें
>> सबसे पहले पेजैप ऐप को ओपन करें.
>> इसके बाद होम पेज पर दिख रहे BHIM UPI पर क्लिक करें.
>> अब Linked Accounts के पास + New पर क्लिक करें.
>> इसके बाद सर्च बार में Credit Card डालें.
>> अब आपके सामने 4 बैंकों के Credit Card दिखेंगे.
>> आपके पास जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, उसे सेलेक्ट करें.
>> अब क्रेडिट कार्ड की डिटेल डालकर यूपीआई पिन बनाएं. इस तरह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
>> अब मर्चेंट UPI QR कोड को स्कैन करें और रूपे क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट कर यूपीआई पिन दर्ज करते हुए पेमेंट को पूरा करें.

Tags: Credit card, Digital payment, Digital Transaction in India, Hdfc bank, Punjab national bank, Rupay, Upi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments