
[ad_1]
आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. राजधानी दिल्ली उनलोगों के लिए स्वर्ग है जो खाने के शौकीन हैं. स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल कूजीन तक ‘दिलवालों की दिल्ली’ में सब कुछ है. यहां नॉर्मल और बोरिंग, सभी तरह के खाने का एक्सपीरियंस आसानी से लिया जा सकता है. दिल्ली B.M. Foods@delhi-6 एक ऐसी दुकान है जहां 99 रुपए में भरपेट भोजन मिलता है. खास बात यह है कि यहां क्वॉन्टीटी के साथ क्वॉलिटी को प्राथमिकता में रखा जाता है. यही कारण है कि सुबह इस दुकान के खुलते ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है.
B.M. Foods@delhi-6 नाम की यह दुकान दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस में है. यहां आपको दिल्ली छह का स्वाद मिलेगा. दुकान संचालक दीपक गुप्ता ने बताया कि यह दुकान 70 सालों से चल रही है. कम कीमत के साथ-साथ खाने की गुणवत्ता ही हमारी पहचान है. एक अनलिमिटेड थाली में आपको शाही पनीर, दाल मखनी, एक सूखी सब्ज़ी, चार तवा रोटी, चावल और सलाद मिलेंगे. इसके बाद भी पेटभर आप अन्य समाग्री दोबारा भी ले सकते हैं. थाली के अलावा कचौड़ी, समोसे, बेड़मी पूरी जैसे अन्य आइटम भी मिल जाएंगे. दुकान हफ़्ते में सातों दिन खुली मिलेगी.
दुकान की टाइमिंग की बात करें तो यह आपको सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6:30 तक खुली मिलेगी. नजदीकी मेट्रो स्टेशन बाराखंबा है.
.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2023, 14:24 IST
[ad_2]
Source link