ऐप पर पढ़ें
अगर आप लॉ से ग्रेजुएट एलएलबी हैं, और हिंदी की अच्छी जानकारी रखते हैं, तो आप राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आज ले शुरू हुए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त है। यह भर्ती राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जारी की हैं, कनिष्ठ विधि अधिकारी के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इन पदों में नॉन TSP के लिए 134 और टीएसपी के लिए 6 पद हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार और अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसके अलावा राजस्थान के अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगों के लिए के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इस भर्ती के लिए कम से आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2024 से की जाएगी। सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं। यहां दिए गए SSO पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करें। इसके बाद सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर ओटीआर करना होगा।
प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सेकेंडरी / समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी. में से किसी एक आई.डी. प्रूफ डिटेल और डॉक्युमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे। लॉगिन कर सिटीजन ऐप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट का चयन कर अपने OTR नंबर / संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अगर आवेदन भरते समय कुछ गलत हुआ है तो आवेदन के 10 दिन के अंदर 500 रुपए शुल्क देकर ऑनलाइन संशोधन करना होगा।