[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अदाकारा कभी अपने एक्सरसाइज रूटीन को शेयर करती हैं, तो वह कभी अपनी चीट मील्स के फोटो-वीडियो दिखाती हैं। इन सभी के अलावा एक्ट्रेस का ड्रेसिंग स्टाइल फैंस को खूब पसंद आता है। वह हमेशा कुछ अलह आउटफिट को कैरी करती हैं। इंडियन कपड़ों के प्रति उनके प्यार को सभी जानते हैं। एक्ट्रेस अधिकत इंडो वेस्टर्न स्टाइल की साड़ी को कैरी करना पसंद करती हैं। हाल ही में उन्होंने एक डिजाइनर साड़ी में अपने लुक को शेयर किया है। यहां देखिए अदाकारा के कुछ ऐसे लुक जिसके लिए उन्होंने स्टाइलिश साड़ी को कैरी किया है।
पिंक साड़ी में दिखी सुंदर
एक्ट्रेस ने हाल ही में इस पिंक कलर की साड़ी में अपने लुक को शेयर किया है। जिसमें वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस साड़ी का ब्लाउज काफी हद तक बोहो लुक में है। अगर साड़ी पहनकर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरह से खुद को स्टाइल कर सकती हैं।
पीली साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज
एक्ट्रेस ने इस साड़ी को भी स्टाइलिश तरीके से ड्रेप किया है। हालांकि, इसका ब्लाउज काफी ज्यादा आकर्षक है। इसके लिए उन्होंने साड़ी की बॉर्डर से मैचिंग ब्लाउज को पहना है जिसकी स्लीव्स नेट की हैं। ये एक बलून डिजाइन वाली बाजू हैं। इस लुक के साथ उन्होंने आकर्षक मेकअप और मांग टीका पहना है।
लाल साड़ी में दिखीं खूबसूरत
लाल रंग की इस डिजाइनर साड़ी में शिल्पा काफी एलिगेंट लग रही हैं। इस साड़ी पर एक बॉर्डर लगा है। इस बॉर्डर के मैचिंग का ही ब्लाउज है। लुक को आकर्शक बनाने के लिए उन्होंने सिल्वर नोजपिन और ईयररिंग्स का साथ हाथों में चूड़ियां पहनी हैं।
हमेशा रहती हैं स्टाइलिश
शिल्पा हमेशा स्टाइलिश अंदाज में ही नजर आती हैं। इन दोनों फोटोज में उन्होंने स्टाइलिश साड़ी को कैरी किया है। जिसमें से एक पीले रंह की हैं और दूसरी पर्पल रंग की जो टाई एंड डाई पैटर्न में आती है।
शिल्पा शेट्टी के हॉट लुक को देख छूटा फैंस का पसीना, पतली कमर पर थम गई निगाहें
[ad_2]
Source link