Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsJCECEB : इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट में JEE Main में 11 लाख रैंक...

JCECEB : इंजीनियरिंग मेरिट लिस्ट में JEE Main में 11 लाख रैंक तक के छात्रों को मौका, JoSAA राउंड 3 का रिजल्ट भी जारी


JCECEB JEE Main Merit List: 2023 : झारखंड के सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेसीईसीईबी (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद) ने फाइनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जेईई मेन 2023 के स्कोर के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट में 4023 छात्र-छात्राओं को स्थान देते हुए सीएमएल जारी किया गया है। महत्वपूर्ण यह है कि मेरिट लिस्ट अंतिम सीएमएल वाले छात्र का जेईई मेन में 11,10,304 रैंक है यानी की मेरिट लिस्ट में 11.10 लाख रैंक तक के छात्रों को स्थान मिला है।

टॉपर छात्रों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी जानकारों का कहना है कि जेईई मेन-2023 के टॉपर छात्र-छात्राओं ने झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। जेईई मेन के 9098 रैंक तक के एक भी छात्र-छात्राओं ने आवेदन नहीं किया है। स्टेट मेरिट लिस्ट में सीएमएल (कॉमन मेरिट लिस्ट) एक रैंक पाने वाली छात्रा को जेईई मेन में 9099 रैंक मिला है। 20 हजार रैंक तक के मात्र छह छात्रों ने ही झारखंड इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए आवेदन किया है।

41,949 रैंक तक के मात्र 50 छात्रों का आवेदन सीएमएल के 50 रैंक वाले छात्रों का जेईई मेन में 41,949 रैंक था। ऐसे में यह समझा जा सकता है कि जेईई मेन के 9,099 रैंक से 41,949 रैंक तक के मात्र 50 छात्र ही झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई को अबतक तैयार हैं। यह भी निश्चित नहीं है कि ये छात्र झारखंड से ही पढ़ाई करेंगे।

इन छात्रों को अगर आईआईटी, एनएनआई, ट्रिपल आईआईटी समेत अन्य संस्थानों में नामांकन मिल जाता है, तो झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों को बॉय-बॉय कर देंगे। उस स्थिति में ये मेधावी छात्र एडमिशन नहीं लेंगे।

कॉलेजों की च्वाइस फिलिंग कल से मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन के फर्स्ट राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू होगी।

अंतिम तिथि 19 जुलाई है। 23 जुलाई को सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। 24 से 31 जुलाई तक चयनित का नामांकन होगा। बची हुई सीटों के लिए 25 जुलाई से ही प्रक्रिया शुरू होगी। दूसरे राउंड के लिए 11 अगस्त व तीसरे राउंड के लिए 28 अगस्त को चयन सूची जारी करने की घोषणा की गई है।

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए स्टेट फाइनल मेरिट लिस्ट जारी

–  जेईई मेन के 9098 रैंक तक के छात्र-छात्राओं ने नहीं किया आवेदन 

– जेईई मेन के स्कोर के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट

इन कॉलेजों में नामांकन

बीआईटी सिंदरी, यूनिवसिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी हजारीबाग, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज पलामू, केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट समेत दर्जन भर से अधिक इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन लिया जाएगा।

जोसा काउंसलिंग ( JoSAA Counselling 2023  ) का तीसरे राउंड का सीट आवंटन का रिजल्ट जारी

आईआईटी, एनआईटी समेत विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में बीटेक सीटों के लिए जोसा काउंसलिंग का तीसरे राउंड का सीट आवंटन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऑनलाइन रिपोर्टिंग और फीस भुगतान विंडो आज खोली जाएगी।  14 जुलाई तक आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सीट एक्सेपटेंस फीस जमा कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। जोसा सीट आवंटन का चौथा राउंड 16 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments