Home Tech & Gadget वीडियो कॉल पर बातें करेगा आपका एनिमेटेड अवतार, Instagram और Messenger में नया फीचर

वीडियो कॉल पर बातें करेगा आपका एनिमेटेड अवतार, Instagram और Messenger में नया फीचर

0
वीडियो कॉल पर बातें करेगा आपका एनिमेटेड अवतार, Instagram और Messenger में नया फीचर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने Instagram और Messenger यूजर्स को एक नया मजेदार फीचर दिया गया है। इस फीचर के साथ यूजर्स को रियल-टाइम अवतार वीडियो कॉलिंग करने का फायदा दिया गया है। यानी कि अगर यूजर्स कॉल के दौरान अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते तो उनका एनिमेटेड अवतार कॉल का हिस्सा बनकर बाकियों को दिखाया जाएगा। इस तरह कैमरा ऑफ करने की जरूरत नहीं रहेगी। 

मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि बताया है कि एनिमेटेड अवतार के जरिए वीडियो कॉलिंग और चैटिंग के दौरान यूजर्स को कई एक्सप्रेशंस दिखाने का मौका भी मिलेगा। वे स्लो क्लैप्स या फिर हाथ हिलाकर बाकी यूजर्स से कॉलिंग के दौरान जुड़ पाएंगे। यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक स्टोरीज, रील्स, कॉमेंट्स और इंस्टाग्राम या मेसेंजर में 1:1 मेसेजेस थ्रेड्स में भी उनके अवतार स्टिकर्स इस्तेमाल करने का विकल्प दिया जा रहा है। 

Meta Verified के साथ बन जाएं सिलेब्रिटी, आप ऐसे खरीद सकते हैं ब्लू टिक

अब हर जगह दिखेंगे अवतार स्टिकर्स

मेटा की अलग-अलग सोशल मीडिया और चैटिंग सेवाओं सभी में यूजर्स उनके अवतार स्टिकर्स इस्तेमाल कर सकेंगे। इन स्टिकर्स में पर्सनल एक्सप्रेशंस शामिल किए जा सकेंगे, जिसके जरिए यूजर्स को इमोजी के विकल्प के तौर पर स्टिकर्स मिलने लगेंगे। वीडियो कॉल में अवतार का इस्तेमाल करना इस अनुभव को कहीं बेहतर बना देगा और किसी भी एक ऐप में क्रिएट किया गया अवतार हर सेवा में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

अब आसान हो जाएगा अवतार बनाना

कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग फेसबुक और वॉट्सऐप पर कर रही है, जिसके साथ यूजर्स आसानी से अपना अवतार क्रिएट कर सकेंगे। यूजर्स को लाइव सेल्फी लेने का विकल्प मिलेगा और इस सेल्फी के जरिए चंद सेकेंड्स के अंदर अवतार क्रिएट किए जा सकेंगे। अभी यूजर्स को जीरो से अवतार बनाने की शुरुआत करनी पड़ती है और आंखों से लेकर नाक का आकार और चेहरे के सारे फीचर्स चुनने होते हैं। 

बदल गया WhatsApp! क्या बड़ी स्क्रीन पर आपने देखे ये नए बटन? स्टिकर्स फीचर भी मिला

मेटा यूजर्स को वर्चुअल दुनिया मेटावर्स में भी उनके अवतार के जरिए इंटरैक्ट करने का विकल्प मिलता है। कंपनी अवतार में सुधार कर रही है और डिसेबल यूजर्स से लेकर हर तरह की बनावट वाले यूजर्स अपना अवतार बना सकते हैं। साथ ही अवतार को एक्सेसरीज पहनाने का विकल्प भी दिया जा रहा है।

[ad_2]

Source link