Home Business लिस्टिंग के दिन 49% का मुनाफा आज अचानक शेयर बेचने की मची होड़, पिछले महीने ही आया था IPO

लिस्टिंग के दिन 49% का मुनाफा आज अचानक शेयर बेचने की मची होड़, पिछले महीने ही आया था IPO

0
लिस्टिंग के दिन 49% का मुनाफा आज अचानक शेयर बेचने की मची होड़, पिछले महीने ही आया था IPO

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

DCX सिस्टम्स के शेयर (DCX System share) आज बीएसई पर इंट्रा-डे ट्रेड में 9 फीसदी गिरकर 210.50 रुपये पर पहुंच गए थे। एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी का शेयर 11 नवंबर को बाजार में अपनी शुरुआत के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है। स्टॉक अब 207 रुपये प्रति शेयर के अपने इश्यू प्राइस  के करीब कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर बीएसई पर लिस्टिंग के दिन के अपने ऑल टाइम हाई  319.75 रुपये से 32 प्रतिशत कम हो गया है।

कंपनी के शेयरों का हाल

आज दोपहर 01:36 बजे एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ डीसीएक्स सिस्टम्स 8 प्रतिशत कम होकर 212.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि पिछले महीने डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयरों की जबरदस्त लिस्टिंग हुई थी।

यह भी पढ़ें- 60% टूटकर आज ₹90 के नीचे आ गया टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, इस साल दांव लगाने वाले कंगाल

लिस्टिंग के दिन यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से 49 फीसदी तक बढ़ गया था। कंपनी के आईपीओ को शानदार रिस्पाॅन्स भी मिला था।  DCX’s इलेक्ट्रॉनिक सब-सिस्टम और केबल हार्नेस की प्रमुख कंपनी है। 30 सितंबर, 2022 तक डीसीएक्स की ऑर्डर बुक का स्टेटस 2,550 करोड़ रुपये था। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि कंपनी के पास एक मजबूत और मजबूत ऑर्डर बुक है जो फ्यूचर  के लिए एक आशावादी दृष्टिकोण देता है। 

[ad_2]

Source link