Home Education & Jobs UPSSSC : यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के 1262 पदों के लिए 41037 देंगे परीक्षा, GEN, EWS व OBC की कटऑफ बराबर

UPSSSC : यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के 1262 पदों के लिए 41037 देंगे परीक्षा, GEN, EWS व OBC की कटऑफ बराबर

0
UPSSSC : यूपी जूनियर असिस्टेंट भर्ती के 1262 पदों के लिए 41037 देंगे परीक्षा, GEN, EWS व OBC की कटऑफ बराबर

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

UPSSSC Junior Assistant Result, Cut Off : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) के 1262 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए 41037 अभ्यर्थियों को पात्र पाया है। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इसे मंजूरी दी गई। परीक्षा की तिथि आयोग जल्द घोषित करेगा। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना के मुताबिक परीक्षा के लिए 15 गुना अभ्यर्थियों को शर्टलिस्ट किया गया है। इसे आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। जांच वाले अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से शामिल किया गया है। अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 200 रुपये और अनुसूचित जाति व जनजाति को 80 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। दिव्यांग को कोई शुल्क देय नहीं है।

कटऑफ 

अनारक्षित – 71.87

एससी – 69.06

एसटी – 54.53

ओबीसी – 71.87

ईडब्ल्यूएस – 71.87

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

मुख्य लिखित परीक्षा एक पाली की होगी जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 और समयावधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा के प्रश्न ऑब्जेक्टिव व मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। हर सवाल एक अंका का होगा। नेगेटिव मार्किंग होंगी। हर गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक कटेगा। 

प्रश्न पत्र पैटर्न

भाग-1 – हिंदी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता – 30 अंकों के 30 प्रश्न

भाग 2 – सामान्य बुद्धि परीक्षण – 15 अंकों के 15 प्रश्न

भाग 3 – सामान्य जानकारी – 20 अंकों के 20 प्रश्न

भाग 4 – कंप्यूटर एवं आईटी की अवधारणा, इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान – 15 अंकों के 15 प्रश्न

भाग 5 – उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी – 20 अंकों के 20 प्रश्न

 

[ad_2]

Source link