Home Tech & Gadget अब ट्विट करने पर मिलेंगे लाखों रुपये! एलन मस्क का ये नया प्लान बना देगा मालामाल

अब ट्विट करने पर मिलेंगे लाखों रुपये! एलन मस्क का ये नया प्लान बना देगा मालामाल

0
अब ट्विट करने पर मिलेंगे लाखों रुपये! एलन मस्क का ये नया प्लान बना देगा मालामाल

[ad_1]

जरा सोचिए कि अगर ट्विटर आपको पैसे देना शुरू कर दे तो? ट्विटर ने कुछ चुनिंदा यूजर्स के साथ एड रेवन्यू शेयर करना शुरू किया है। इसका मतलब है कि यूजर्स को ट्वीट करने के लिए पैसे मिल रहे हैं। इसका लाभ लेने के लिए यूजर्स या क्रिएटर्स को एड रेवन्यू शेयरिंग और क्रिएटर्स सब्सक्रिप्शन के लिए साइनअप करना होगा।

ट्विटर का कहना है कि क्रिएटर एड रेवन्यू शेयरिंग उन सभी देशों में उपलब्ध होगा जहां स्ट्राइप पेमेंट का सपोर्ट है। इसका सीधा मतलब है कि भारत में यूजर्स के लिए यह सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया फर्म बाद में नीति को संशोधित करने पर विचार कर सकती है।

हाल ही में सामने आए एक ट्वीट से यह भी पता चला है कि लोकप्रिय यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट (जेम्स डोनाल्डसन) ने एड शेयरिंग रेवन्यू से 25,000 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये कमाए। वहीं, कई यूजर्स को मुआवजे के तौर पर 5 लाख रुपये से ज्यादा मिले हैं। वहीं, एक अन्य यूजर को 3,899 डॉलर यानी करीब 3.1 लाख रुपये मिले हैं। एक ब्लॉग पोस्ट में, ट्विटर ने बताया कि एड रेवन्यू शेयरिंग प्रोग्राम इनिशियल ग्रुप के लिए शुरू किया जा रहा है जिन्हें पेमेंट स्वीकार करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसके साथ ही यह भी कहा है कि एड रेवन्यू शेयरिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए एक पोर्टल या पेज जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। एलन मस्क ने पहली बार फरवरी में इस कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके साथ ही बता दें कि एलन मस्क खुद भी एड रेवन्यू शेयरिंग प्रोग्राम के लिए एलिजिबल हैं। क्योंकि उनकी प्रोफाइल भी वेरिफाइड है।

[ad_2]

Source link