Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeNationalभारत से बाहर खुलेगा एक और IIT कैंपस, इन कोर्सेज की होगी...

भारत से बाहर खुलेगा एक और IIT कैंपस, इन कोर्सेज की होगी पढ़ाई,जानें पूरी डिटेल


IIT Campus: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) का एक और कैंपस विदेश में खुलने जा रहा है. इसके लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT Delhi) ने अबू धाबी में IIT Delhi कैंपस की स्थापना के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. नया समझौता ज्ञापन ‘IITs go Global’ अभियान में एक अतिरिक्त है. IIT Madras ज़ांज़ीबार के बाद यह दूसरा अंतर्राष्ट्रीय IIT Campus होगा.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. धर्मेंद्र प्रधान में ट्वीट में कहा, “नए भारत के नवाचार और विशेषज्ञता का एक उदाहरण, संयुक्त अरब अमीरात में IIT Delhi Campus भारत-यूएई दोस्ती की एक इमारत होगी. यह NEP में कल्पना की गई पारस्परिक समृद्धि और वैश्विक भलाई दोनों के लिए ज्ञान की शक्ति का लाभ उठाने के लिए एक नया खाका स्थापित करेगा.” IIT Delhi ने पहले ही देश के शैक्षणिक इको-सिस्टम के लिए अपनी पेशकश के हिस्से के रूप में संयुक्त अरब अमीरात के स्कूली छात्रों के लिए आउटरीच प्रोग्राम शुरू कर दिया है. संस्थान ने कहा कि उद्योग के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

IIT Delhi Abu Dhabi Campus में होगी इन कोर्सों की पढ़ाई
संस्थान ने यह भी कहा कि 2024 से डिग्री की पेशकश की जाएगी, जिसका विवरण उचित समय पर प्रस्तुत किया जाएगा. IIT Delhi Abu Dhabi Campus में कोर्स कई क्षेत्रों जैसे एनर्जी एंड सस्टेनेबिलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, गणित और कंप्यूटिंग और इंजीनियरिंग, साइंस और ह्यूमैनिटीज के अन्य विषयों को कवर करेंगे. IIT Delhi के निदेशक प्रोफेसर रंगन बनर्जी ने कहा, “हमारा नया अबू धाबी कैंपस हमारे लिए यह सुनिश्चित करने के लिए एक चुनौती और अवसर है कि हमारी शिक्षा और अनुसंधान वैश्विक प्रभाव डाले.”

UAE में IIT Delhi के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कैंपस स्थापित करने के निर्णय की घोषणा अगस्त 2022 में की गई थी. UAE में IIT स्थापित करने के निर्णय की घोषणा फरवरी 2022 में दोनों देशों द्वारा संयुक्त रूप से जारी विजन स्टेटमेंट में की गई थी, सरकार ने IIT Delhi को चुना, जिसने पहले प्रस्ताव को अपनाने के लिए सऊदी अरब और मिस्र में कैंपस बनाने में रुचि व्यक्त की थी. मंत्रालय ने कहा, “18 फरवरी, 2022 को दोनों देशों के नेताओं के बीच एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त भारत-यूएई दृष्टिकोण वक्तव्य के अनुसार, नेता संयुक्त अरब अमीरात में एक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Campus) स्थापित करने पर सहमत हुए.”

विदेश में खुलने वाला पहला कैंपस IIT Madras
यह खबर IIT Madras द्वारा ज़ांज़ीबार में एक कैंपस स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इसके थोड़ी देर बाद जानकारी दी गई कि एक महिला द्वारा संचालित होने वाला पहला IIT Campus भी है. IIT Madras ज़ांज़ीबार की प्रभारी निदेशक, प्रीति अघलायम ने कहा, “मैं IIT Madras की पूर्व छात्रा हूं और संस्थान और देश के लिए इतना बड़ा कुछ करना बहुत बड़ा सम्मान है. जब भी हम IIT Madras दल के रूप में यहां आए, हमने देखा कि उनकी ओर से महिलाओं का प्रतिनिधित्व काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए, यह महत्वपूर्ण था कि हम इसे सोच-समझकर करें.

ये भी पढ़ें…
इंटेलिजेंस ब्यूरो JIO का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड

Tags: IIT, IIT Madras



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments