Home World युद्ध से आजिज आ गए रूसी सैन‍िक, हताशा में अपने साथ‍ियों पर कर रहे फायर‍िंग!

युद्ध से आजिज आ गए रूसी सैन‍िक, हताशा में अपने साथ‍ियों पर कर रहे फायर‍िंग!

0
युद्ध से आजिज आ गए रूसी सैन‍िक, हताशा में अपने साथ‍ियों पर कर रहे फायर‍िंग!

[ad_1]

हाइलाइट्स

एक वीड‍ियो में रूसी सै‍नि‍कों का दावा था क‍ि लड़ने से इनकार पर कमांडिंग ऑफिसर ने दंडित किया
अन्‍य वीड‍ियो में रूसी यून‍िट ने कहा गया था कि वे फ्रंटलाइन में नहीं लौटेंगे
फोन कॉल इंटरसेप्‍ट में रूसी सैन‍िकों के बीच गोलीबारी ने पु‍त‍िन की पकड़ पर उठाए सवाल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस (Russia-Ukraine War) के बीच छ‍िड़ी जंग को करीब डेढ़ साल का वक्‍त हो चुका है. लेक‍िन अभी दोनों देशों के बीच कोई संध‍ि या समझौता होता नजर नहीं आ रहा है. यूक्रेन और रूस की तरफ से एक दूसरे पर हमलों की बौछार जरूर तेज कर दी गई है. दोनों देशों में से कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. इसके चलते माना जा रहा है कि अभी युद्ध और लंबा खींच सकता है. ऐसे में यूक्रेन की ओर से रूस की सेना (Russian Soldiers Fight) और उसके सैन‍िकों के कमजोर होते मनोबल को लेकर कई दावे लगातार क‍िए जाते रहे हैं.

ताजा मामला यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे दो रूसी सैन‍िकों के बीच हुई फोन कॉल को इंटरसेप्‍ट करने के बाद सामने आए तथ्‍य हैं. इस फोन कॉल को इंटरसेप्‍ट (Intercepting phone call) करने के बाद यूक्रेन (Ukraine) का दावा है क‍ि एक रूसी सैन‍िक ने अपने साथ‍ियों पर ही गोलीबारी कर दी. हालांक‍ि इस बात का खुलासा नहीं हुआ क‍ि सैन‍िक मारा गया या घायल हुआ. हां, यह जरूर कहते सुना क‍ि शूटर मारा गया.

ये भी पढ़ें- रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल पर ‘आपातकाल’ के कारण यातायात रोका गया, क्या यूक्रेनी हमला है वजह? एक हिस्सा ढहने से 2 लोगों की मौत

एचटी में प्रकाश‍ित र‍िपोर्ट के मुताब‍िक यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी ने ऑड‍ियो का हवाला देते हुए दावा क‍िया है कि क‍िसी बात को लेकर एक सैन‍िक ने अपने साथ‍ियों पर गोली दाग दी. इसका खुलासा फोन कॉल इंटरसेप्‍ट करने के दौरान हुआ है. यूक्रेन की सैन्‍य खुफ‍िया एजेंसी का दावा है क‍ि ऑडि‍यो में दो सैन‍िकों को आपस में फोन कॉल कर बातचीत करते और एक अन्‍य सैन‍िक द्वारा अपने साथ‍ियों पर गोली चलाये जाने की घटना की चर्चा करते हुए सुना गया.

यूक्रेन के मुख्य खुफिया निदेशालय (जीयूआर) ने कीव पोस्ट के अनुसार कहा कि कॉल रूसी सैनिकों की गंभीर मनोवैज्ञानिक स्थिति को प्रकट करती है. ऑडियो में, एक सैनिक ने बताया कि उसकी ब्रिगेड के एक सैनिक ने अपनी पकड़ को ढीला कर द‍िया और और यूनिट के अन्य सदस्यों पर गोली चलाना शुरू कर दिया. इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि घटना के दौरान सैनिक मारे गए या घायल हुए. लेक‍िन इतना कहते हुए जरूर सुना गया क‍ि शूटर मारा गया.

यूक्रेन ने ऑड‍ियो कॉल का ज‍िक्र करते हुए कहा क‍ि कॉल करने वाले पहले सैन‍िक ने फोन पर दूसरे सैन‍िक से पूछा क‍ि तुमने मुझे कल कॉल क्‍यों नहीं की. इस पर दूसरे ने जवाब देते हुए फायर‍िंग के बारे में बताते हुए कहा क‍ि कल की शाम बहुत मजेदार थी. उसने बताया क‍ि 12वीं ब्रिगेड के लड़के ने संभवतः कल अपनी पकड़ खो दी थी और बकवास करने लगा था. उसने कहा क‍ि मैं तुम सबको गोली मार दूंगा… वो हमें गोली मार रहा था…

दूसरे सैनिक ने साथी को फोन कॉल पर बताया क‍ि हमारे लोगों ने उसे गोली मार दी. मुझे उसका शव ले जाना पड़ा. यह ऑडियो उन रिपोर्टों के सामने आने के बाद आया है जिनमें रूसी सैनिक कठ‍िन हालातों में यूक्रेन में युद्ध लड़ रहे हैं. वो यहां पर हुए भारी नुकसान को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. इस बीच देखा जाए तो पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर एक वीड‍ियो वायरल हुआ था ज‍िसमें कथित तौर पर रूसी सैनिकों को यह कहते हुए दिखाया गया था कि उन्हें लड़ने से इनकार करने के लिए एक कमांडिंग ऑफिसर द्वारा सजा दी गई थी.

स्वतंत्र मीडिया प्रोजेक्ट वारट्रांसेलेटेड ने उस वीडियो का एक हिस्सा ट्विटर पर भी साझा किया, जिसमें एक सैनिक ने कहा क‍ि जीरो लाइन पर जाने से इनकार करने के कारण उसको इस गड्ढे में बंद कर दिया गया. हम यहां दो दिनों तक बैठे रहे. इसके अलावा पिछले माह के आख‍िरी में भी रूसी यून‍िट का एक वीडियो वायरल हुआ था ज‍िसमें कहा गया था कि वे फ्रंटलाइन में नहीं लौटेंगे. रूसी जनरल इवान पोपोव को भी पद से हटाये जाने के बाद उनके द्वारा द‍िए गए बयान का एक ऑडियो भी सामने आया था और उन्‍होंने कई सवाल भी खड़े क‍िए थे.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine war, World news in hindi

[ad_2]

Source link