Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetवॉट्सऐप ने दूर की टेंशन! मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं!...

वॉट्सऐप ने दूर की टेंशन! मोबाइल नंबर सेव करने की जरूरत नहीं! ऐसे ही कर पाएंगे चैटिंग


वॉट्सऐप की तरफ से एक नया फीचर पेश किया गया है। जिसने ट्विटर यूजर्स की सबसे बड़ी चिंता दूर कर दी है। दरअसल अभी वॉट्सऐप पर किसी से चैटिंग करने के लिए आपको उसका मोबाइल नंबर सेव करना होता है। लेकिन अब इस समस्या से छुटकरा मिलने जा रहा है। क्योंकि अब यूजर्स बिना मोबाइन नंबर सेव करके भी वॉट्सऐप चैटिंग और कॉलिंग कर पाएंगे। इस फीचर को एंड्रॉइड और iOS यूजर्स के लिए उपल्बध करा दिया गया है।क्या करें

  • सबसे पहले जिस मोबाइल नंबर से चैटिंग करनी हो, उसे कॉपी कर लें।
  • इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
  • इसके बाद न्यू चैट ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • फिर टॉप पर एक सर्च बॉक्स दिखेगा, जिस पर कॉपी मोाबइल नंबर को लिखना होगा या फिर आप सीधे कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद लुकिंग आउटसाइड योर कॉन्टैक्ट पर क्लिक करना होगा।
  • अगर वो मोबाइल नंबर वॉट्सऐप पर मौजूद हैं, उससे जुड़ा नाम और चैट ऑप्शन दिखेगा।
  • इसके बाद चैट ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नई चैट विंडो ओपन होगी। फिर आप अनजान व्यक्तिक से वॉट्सऐप पर टैप कर पाएंगे।

Pink WhatsApp Scam से हो सकता है आपको बड़ा नुकसान


मोबाइल नंबर से कर पाएंगे लॉगिन
अभी तक डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए आपको क्यूआर कोड का सहारा लेना पड़ता था। कई बार क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है। ऐसे में आप लैपटॉप पर वॉट्सऐप नहीं चला पाते थे। लेकिन अब वॉट्सऐप को मोबाइल नंबर से लॉगिन कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपके मोबाइल नंबर पर इंटरनेट नहीं चलेगा, तो उस वक्त भी वॉट्सऐप को डेस्कटॉप और लैपटॉप पर लॉगिन कर पाएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments