Saturday, February 8, 2025
Google search engine
HomeEducation & Jobsइलाहाबाद विश्वविद्यालय: एक सीट पर 80 से ज्यादा दावेदार, बीएससी गणित में 70773 आवेदन, दो...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: एक सीट पर 80 से ज्यादा दावेदार, बीएससी गणित में 70773 आवेदन, दो पाठ्यक्रमों में 0 आवेदन


ऐप पर पढ़ें

Allahabad University: बीएससी बायो की बात करें तो 60211 ने इविवि का विकल्प भरा हैं। इसमें 32679 छात्राएं हैं। इविवि में12 जुलाई से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक अलग-अलग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 20146 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कर चुके हैं, जबकि पंजीकरण 29243 ने किया है। विवि की ओर से जारी ब्रोशर के अनुसार बीएएलएलबी में 450 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए देशभर से बीएएलएलबी में 36253 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए इविवि का विकल्प चुना है। बात करें तो एक सीट के सापेक्ष 80 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने दावेदारी की है। बीएएलएलबी के लिए इविवि और सीएमपी में 150-150 सीटों पर प्रवेश होगा। वहीं, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 75-75 सीटें तय की गई हैं।

दो पाठ्यक्रमों में शून्य रहे आवेदन

इविवि के दो पाठ्यक्रमों में आवेदकों की संख्या शून्य है। इसमें फाइव इयर इंटीग्रेटेड कोर्स इन डिजास्टर मैनेजमेंट एवं इनवायरमेंटल स्टडीज, फाइव इयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (बीबीए एंड एमबीए) में एक भी आवेदन नहीं आए

किस पाठ्यक्रम में कितने आवेदन

पाठ्यक्रम – आवेदनों की संख्या

बीएएलएलबी- 36253

बीकॉम- 50054

बीएससी बायो- 60211

बीएससी गणित- 70773

बीए – 66947

बीपीए- 2306

बीएफए- 6109

पांच वर्षीय बीएससी- एमएससी होम साइंस- 7424

पाठ्यक्रम – आवेदनों की संख्या

बीसीए- 9255

पांच वर्षीय बीसीए- एमएसीए डाटा सांइस- 8729

बीवोक साफ्टवेयर डेबलपमेंट- 6589

बीवोक मीडिया प्रोडेक्शन – 2679

बीए मीडिया स्टडीज ——— 3884

पांच वर्षीय फूड टेक्नोलॉजी- 4512

बीवोक फूड प्रोसेसिंग – 3488

बीए फैशन डिजाइनिंग – 4737



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments