Home Tech & Gadget Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान: 1000 रुपए से कम में पाएं ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा-कॉल, OTT का मज़ा

Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान: 1000 रुपए से कम में पाएं ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा-कॉल, OTT का मज़ा

0
Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान: 1000 रुपए से कम में पाएं ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा-कॉल, OTT का मज़ा

[ad_1]

Vodafone Idea (Vi) ग्राहकों के लिए नई Vi One सर्विस लेकर आई है। टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक वीआई वन एक बंडल सर्विस है जिसमें ग्राहक एक ही प्लान के तहत ओटीटी (ओवर-द-टॉप) के साथ-साथ फाइबर और प्रीपेड मोबाइल जैसी कई सेवाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। बता दे कि वोडाफोन का यह प्लान एयरटेल के ब्लैक प्लान्स को टक्कर देगा। यह पहली बार है जब वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए ऐसी सर्विस शुरू की है। वीआई वन का शुरुआती प्लान 2192 रुपये का हैं। अभी के लिए Vi केवल चार प्लान्स लेकर आया है।

 

बिना एक्स्ट्रा पैसा खर्च कर Free में Netflix का ऐसे करें जुगाड़, सिर्फ Jio यूजर्स के पास है मौका

 

Vi One प्लान्स में मिलेंगे ये बेनिफिट्स 

वोडाफोन ने Vi One सर्विस के तहत जिन चार प्लान को मार्केट में उतारा है उनकी कीमत- 2192 रुपये, 3109 रुपये, 12155 रुपये और 8390 रुपये है।

Vi का 2912 रुपये का प्लान

वीआई वन के तहत 2192 रुपये का प्लान प्रीपेड सिम के साथ आएगा जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2 जीबी डेली डेटा और 100 एसएमएस/दिन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही Vi की ओर से बिंज ऑल नाइट ऑफर भी है।

इस प्लान में शामिल फाइबर सर्विस 40 एमबीपीएस स्पीड और अनलिमिटेड डेटा के साथ आएगी। प्लान में कई ओटीटी लाभ भी मिलेंगे – इसमें डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल का 90 दिन, सोनी लिव मोबाइल का 90 दिन, ZEE5 का 90 दिन और वीआई मूवीज का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 93 दिनों की है। इस प्लान को अगर एक महीने के हिसाब से देखें तो इसमें 939 रुपये में आपको OTT, डेटा, कॉल सब मिल जाएगा।

 

Vi One का 3109 रुपये वाला प्लान 

वीआई वन के तहत 3109 रुपये का प्लान प्रीपेड सिम के साथ आता है जिसमें अनलिमिटेड कॉल, 2 जीबी डेली डेटा और 100 एसएमएस/दिन शामिल हैं। इस प्लान के साथ बिंज ऑल नाइट ऑफर भी शामिल है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 100 एमबीपीएस स्पीड वाला फाइबर कनेक्शन और अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

ओटीटी लाभ वही हैं जो आपको 2192 रुपये के प्लान के साथ मिलते हैं – डिज़नी + हॉटस्टार मोबाइल का 90 दिन, सोनीलिव मोबाइल का 90 दिन, और वीआई मूवीज़ और टीवी वीआईपी, साथ ही ZEE5 का 90 दिन का सब्सक्रिप्शन। प्लान की वैधता 93 दिनों की है।

 

टूट पड़े लोग! 6000 रुपए सस्ता हुआ Motorola का तगड़ी बैटरी और कैमरे वाला बजट फोन

 

Vi One का 8390 रुपये का प्लान

8390 रुपये वाला प्लान लगभग ऊपर वाले 2192 रुपये वाले प्लान जैसा ही है। आपको 2GB डेली डेटा, 100 एसएमएस / दिन और बिंज ऑल नाइट ऑफर के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला प्रीपेड सिम मिलता है। प्लान में 40 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी शामिल है।

ओटीटी लाभों में डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल का एक वर्ष, SonyLIV मोबाइल का 365 दिन, एक वर्ष के लिए वीआई मूवीज और टीवी वीआईपी और ZEE5 सदस्यता का 365 दिन शामिल हैं। इस प्लान की वैधता 368 दिनों की है।

 

Vi One का 12155 रुपये का प्लान 

12155 रुपये का प्लान प्रीपेड सिम के साथ आता है जो यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB दैनिक डेटा और 100 एसएमएस / दिन प्रदान करेगा। ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ आपको 100 एमबीपीएस स्पीड और अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। मोबाइल कनेक्शन के साथ बिंज ऑल नाइट ऑफर भी है।

ओटीटी लाभों में शामिल हैं – डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल तक 1 साल की पहुंच, 365 दिनों के लिए SonyLIV मोबाइल, Vi मूवीज़ और टीवी VIP, ZEE5 की 365 दिन और एक बिंज ऑल नाइट सदस्यता। यह प्लान 368 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

 

[ad_2]

Source link