Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetOnePlus यूजर्स हो जाएं खुश! जल्द आ रहा एक नया मिड-रेंज 5G...

OnePlus यूजर्स हो जाएं खुश! जल्द आ रहा एक नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन, गदर बैटरी-कैमरा से है लैस


ऐप पर पढ़ें

वनप्लस जल्द कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। OnePlus 12 अगला फ्लैगशिप फोन होगा और इसके साथ ही वनप्लस 12R भी लॉन्च होगा। एक नए अपडेट के अनुसार वनप्लस 12R, वनप्लस 12 का लाइट वर्जन होगा। वनप्लस 12R के दिसंबर में चीन में आने की उम्मीद है, उसके बाद अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। 

 

MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लॉन्च होगा और इसे वनप्लस 11R की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड कहा जा सकता है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में OnLeaks के साथ संभावित रेंडर भी जारी किए गए हैं।

 

Vi ने लॉन्च किया जबरदस्त प्लान: 1000 रुपए से कम में पाएं ब्रॉडबैंड, मोबाइल डेटा-कॉल, OTT का मज़ा

 

लुक की बात करें तो ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। स्मार्टफोन में वनप्लस का अलर्ट स्लाइडर भी मिलता है जिसका उपयोग साउंड को प्रबंधित करने के लिए किया जाता है। ऐसा लगता है कि वनप्लस 12आर में फ्रंट कैमरे के लिए फ्रंट में पंच-होल कटआउट भी मिलेगा।

 

OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस

अपकमिंग वनप्लस 12आर फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है जो वर्तमान में वनप्लस 11 5जी को पावर दे रहा है। यह अन्य प्रीमियम डिवाइसों की तरह 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने की संभावना है। स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14-आधारित ऑक्सीजनओएस स्किन पर चलने की संभावना है। 

 

स्मार्टवॉच की जरूरत खत्म! boAt की नई Smart Ring हार्ट रेट, नींद, SpO2 पर रखेगी 24 घंटे नजर


 

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 एमपी प्राइमरी शूटर के साथ 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2 एमपी मैक्रो लेंस मिलने की बात कही गई है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16 एमपी फ्रंट कैमरा बरकरार रखने की बात कही गई है।

OnePlus 12R की संभावित कीमत

रिपोर्ट में कहा गया है कि OnePlus 12R मिड-रेंज स्मार्टफोन से थोड़ा महंगा होगा, इसकी कीमत 40-45 हजार के बीच हो सकती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments