Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeWorldडोनाल्ड ट्रम्प ने जिस जज को किया नियुक्त, अब वही करेंगी गोपनीय...

डोनाल्ड ट्रम्प ने जिस जज को किया नियुक्त, अब वही करेंगी गोपनीय दस्तावेज मामले की सुनवाई, फाइनल हुई तारीख


वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुसीबतें कम नहीं हो रही. वर्गीकृत दस्तावेज मामले में ट्रम्प का मुकदमा अगले साल 20 मई को शुरू होने वाला है. मामले की देखरेख संघीय न्यायाधीश कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि संघीय न्यायाधीश ने शुक्रवार को इसकी तारीख मई में तय कर दी है. यह मामला पूर्व राष्ट्रपति पर दर्जनों गोपनीय दस्तावेजों को अवैध तरीके से अपने पास रखने के आरोप से जुड़ा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश एलीन एम कैनन ने कहा कि यह मुकदमा मियामी के उत्तर में ढाई घंटे की दूरी पर स्थित एक तटीय शहर फोर्ट पियर्स, फ्लोरिडा में उनके गृह न्यायालय में आयोजित किया जाना था. न्यायाधीश कैनन ने इस वर्ष और अगले वर्ष की सुनवाई का एक कैलेंडर भी तैयार किया है, जिसमें मामले संबंधित सुनवाई भी शामिल है.

शेड्यूलिंग आदेश मंगलवार को फोर्ट पियर्स के संघीय न्यायालय में एक विवादास्पद सुनवाई के बाद आया, जहां ट्रम्प के वकील मुकदमे की तारीख को लेकर झगड़ पड़े थे. अधिकांश आपराधिक मामलों की तुलना में इस मामले में कार्यवाही का समय अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि ट्रम्प अब रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के लिए सबसे आगे हैं और अदालत में रहने के उनके कानूनी दायित्व उनके अभियान कार्यक्रम के साथ जुड़ेंगे.

VIDEO: बाइडन पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, इंटरव्यू में बोले- वह बहुत ‘बेवकूफ इंसान’ है, उसने मुझ पर…

ट्रम्प के मुकदमे के लिए कार्यक्रम निर्धारित करना जज कैनन के लिए मामले में पहला महत्वपूर्ण निर्णय था. खास बात यह है कि ट्रम्प ने ही इन्हे जज के रूप में नियुक्त किया था. ट्रम्प पर आरोप है कि उन्होंने संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी वाले 31 दस्तावेजों को अवैध रूप से रखा था. उन पर दस्तावेजों को पुनः प्राप्त करने के सरकार के बार-बार के प्रयासों में बाधा डालने के लिए अपने एक निजी सहयोगी, वॉल्ट नौटा के साथ साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया था. 

.

FIRST PUBLISHED : July 22, 2023, 08:56 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments