Seema Haider and Sachin Love Story : पबजी खेलने के दौरान भारत के सचिन मीणा से हुए प्यार की खातिर तीन देशों की सीमाएं लांघते हुए अवैध तरीके से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची सीमा हैदर सच में प्रेम दीवानी है या आईएसआई एजेंट यह अब भी एक पहेली बना हुआ है। सीमा का व्यवहार जांच एजेंसियों के साथ ही मनोचिकित्सकों को भी चौंका रहा है, इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) उसका साइकोलॉजिकल टेस्ट करा सकती है।
केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां सीमा और सचिन के आसपास होने वाली हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं और पूछताछ का सिलसिला जारी है। सूत्रों के मुताबिक, सीमा के असामान्य व्यवहार के कारण ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रिलेमरी रिपोर्ट में उसके साइकोलॉजिकल टेस्ट की बात कही है। टेस्ट के जरिये सीमा का मानसिक स्तर और स्टेटस जानने का प्रयास किया जा सकता है। पूछताछ के दौरान सीमा आत्मविश्वास से लबरेज नजर आती है। आमतौर पर इंसान ऐसी अवस्था में टूटने लगता है और चेहरे पर एक अजीब तरीके का भय रहता है।
इसके अलावा तीखे सवालों पर सीमा कभी-कभी रोने लगती है और चंद सेकेंड के बाद ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। देश की सीमाएं अलग होने के बावजूद उसकी हिंदी का उच्चारण बिल्कुल सटीक और प्रभावी होता है। सबसे खास बात यह है कि सवालों की बौछारों के बीच वह अपना आपा नहीं खोती है। ऐसे व्यवहार के कारण ही एजेंसियां संशय में हैं और उसके साइकोलॉजिकल टेस्ट कराने तक की बात कह रही हैं।
जीबीयू विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह कहते हैं कि किसी इंसान की कमी को जानने के बाद उसके अंदर ओवरकमपनसेशन बिहेवियर के जरिये ऐसा आत्मविश्वास भरकर प्रशिक्षित किया जाता है कि वह किसी भी स्थिति में व्यवहार से विपरीत भी सामान्य व्यवहार करता है। यह एक साइकोलॉजिकल प्रक्रिया है, जिसमें चेतन और अचेतन मन सामान्य व्यवहार करता है।
सीमा के साथ भी ऐसा ही है। विषय हालात में भी बेबाकी और आत्मविश्वास सामान्य व्यवहार का हिस्सा नहीं है। शारीरिक भाषा और बोलने का तरीका भी तमाम तरीके की आशंकाएं पैदा करता है।
चाचा और भाई के सेना में होने पर बोली सीमा हैदर : चाचा और भाई के पाकिस्तानी सेना में होने के मामले में सीमा हैदर ने कहा कि उसके चाचा उसके जन्म से पहले सेना में भर्ती हुए थे, जिनके बारे में उन्हें कोई खास जानकारी नहीं है। वहीं अपने भाई के बारे में सीमा हैदर ने कहा कि उसका भाई पहले मेहनत मजदूरी करता था।
सीमा हैदर ने कहा कि जब सचिन से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था तब उसका भाई कराची में रहकर मजदूरी करता था। वर्ष 2022 में सीमा हैदर के अब्बू ने उसके भाई को किसी से बातचीत कर सेना में भर्ती करवाया था। सीमा हैदर ने कहा कि उसका भाई सेना में एक छोटा सा सिपाही है उसकी क्या औकात है कि वह कुछ नहीं कर सकता है। अभी भर्ती हुए उसे कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में किसी जासूसी के बारे में वह कैसे कुछ कर सकता है। सीमा हैदर ने साफ कहा कि वह कोई जासूस नहीं है। वह सचिन के प्यार में भारत आई है।
गुलाम हैदर बोला, मेरे बच्चे लौटा दो : सीमा हैदर और सचिन की शादी के फोटो वायरल होने के बाद एक बार फिर गुलाम अहमद सामने आया है। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से अपने बच्चों को वापस देने की अपील की है। इस वीडियो में गुलाम हैदर हाथ जोड़कर कह रहा है कि वह अपने बच्चों के लिए बहुत परेशान है। गुलाम हैदर ने कहा कि बच्चे छोटे हैं उन्हें पाकिस्तान भेजा जाए। सीमा ने गलती की है तो उसे कानूनी तरीके से सजा दी जाए। गुलाम हैदर ने कहा कि इस तरीके से शादी के फोटो डालने से कुछ नहीं हो सकता। मैं सीमा का शौहर हूं, मेरे तलाक दिए बिना वह दूसरी शादी नहीं कर सकती।
पूरी तरह से प्रशिक्षित है सीमा पूर्व डीजीपी
पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह इस मामले को लेकर कहते हैं कि सीमा की हिंदी जितनी अच्छी है, उतनी अच्छी हिंदी सचिन की भी नहीं है। हर सवाल का जवाब उसके पास है। वह पूरी तरह से प्रशिक्षित है। इस पर जांच एजेंसियों को तह तक जाकर सीमा की सच्चाई सामने लानी होगी। एजेंसियां इस मामले से जुड़ी हर चीज जल्द ही लोगों के सामने ले आएंगी। सीमा के उच्चारण में पाकिस्तानी डिक्शन नहीं है। हिंदी में शरण और अनर्थ जैसे शब्द वह ऐसे बोलती है जो सामान्य तौर पर लोग प्रयोग नहीं करते हैं। उसकी बॉडी लैंग्वेज और भाषा शैली सामान्य नहीं कही जा सकती है।
फिल्म भी आ सकती है सामने
वीर जारा और गदर जैसी कई ऐसी फिल्में हैं जिसमें भारत और पाकिस्तान केंद्र बिंदु में रहा है। सीमा और सचिन की कहानी पर भी निर्माता-निदेशकों की नजरें हैं। गेम ऑफ डिजिट और ऑनरेवल मेंशन जैसी शॉर्ट फिल्में बनाने के बाद हाल ही में इलहाम जैसी फिल्म बनाने वाले निर्माता और निदेशक ध्रुव हर्ष बताते हैं कि इस प्रेम कहानी पर उनके साथ कई अन्य कलाकारों की भी नजर है। सीमा और सचिन के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही हैं।