Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeNationalवाराणसी: ज्ञानवापी परिसर का ASI ने शुरू किया सर्वे, सुरक्षा के कड़े...

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर का ASI ने शुरू किया सर्वे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए


Image Source : ANI
ज्ञानवापी परिसर का ASI ने शुरू किया सर्वे

वाराणसी: यूपी के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का ASI ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। ASI को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक सौंपनी है। गौरतलब है कि शनिवार 22 जुलाई को ही कोर्ट ने परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। जिसके तहत काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मां श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में विवादित हिस्से को छोड़कर पूरे ज्ञानवापी परिसर की पुरातात्विक जांच होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, मामले की सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष के वकील का कहना था कि काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को पूरे मस्जिद परिसर की पुरातात्विक जांच द्वारा ही हल किया जा सकता है। जबकि मुस्लिम पक्ष एएसआई सर्वे का विरोध कर रहा था।

किसने क्या कहा?

हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने कहा, ‘आज ज्ञानवापी सर्वे होगा, ये हमारे लिए अच्छी बात है। सर्वे की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी लेकिन ये कब तक चलेगा, कह नहीं सकते।’

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में याचिकाकर्ता सोहन लाल आर्य ने कहा, ‘यह हमारे लिए हिंदू समुदाय और करोड़ों हिंदुओं के लिए एक बहुत ही गौरवशाली क्षण है। सर्वेक्षण ही इस ज्ञानवापी मुद्दे का एकमात्र संभावित समाधान है।’

ज्ञानवापी मामले पर हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, ‘हमें यकीन है कि पूरा परिसर मंदिर का ही है। सर्वेक्षण का परिणाम हमारे अनुकूल होगा।’

मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बायकॉट किया

मिली जानकारी के मुताबिक, ASI की 24 लोगों की टीम परिसर के अंदर दाखिल हुई है। साथ ही 4 वादी पक्ष की महिलाएं और उनके 4 वकील साथ गए हैं। मुस्लिम पक्ष की तरफ से फिलहाल कोई नहीं गया है। कुल 32 लोगों के परिसर में जाने की खबर सामने आई है। मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बायकॉट किया है। 

ये भी पढ़ें: 

प्रयागराज: SDM ज्योति मौर्य के पति आलोक पर एक और केस, जेठानी शुभ्रा ने भी लगाए आरोप

दिल्ली में फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर, पुराने लोहापुल को किया गया बंद, रेलवे ने दी ये सूचना

 

Latest India News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments