
[ad_1]
हाइलाइट्स
पश्चिम बंगाल में बूंदी का जवान शहीद
सेना के वाहन का टायर फटने से हुआ हादसा
पैतृक गांव में आज किया गया अंतिम संस्कार
बूंदी. कोटा संभाग के बूंदी जिले का एक जवान पश्चिम बंगाल पानागढ़ में हुए हादसे में शहीद हो गया. यह हादसा सेना के वाहन में हवा भरने के दौरान टायर फटने के कारण हुआ था. शहीद की पार्थिव देह सोमवार रात को उसके पैतृक गांव लाई गई. उसके बाद मंगलवार को सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान आसपास के इलाकों से लोगों भी भारी हुजूम उमड़ा. यहां खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन अपने लाडले को श्रद्धाजंलि अर्पित की. सेना के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर फायर अपने साथी को अंतिम विदाई दी.
जानकारी के अनुसार हिण्डोली उपखंड इलाके की छाबड़ियों ग्राम पंचायत के नया गांव की ढाणी हनुमानपुरा निवासी कालूलाल नागर (26) सेना में ट्रक ड्राइवर था. कालूलाल का भारतीय सेना में 2019 में चयन हुआ था. ड्यूटी के दौरान बीते शनिवार देर रात सेना के वाहन का टायर हवा भरने के दौरान फट गया. उसमें जवान कालूलाल नागर के सिर में गंभीर चोट आई. जवान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दो महीने पहले ही हुई थी शादी
कालूलाल के निधन की सूचना मिलने पर उसका पूरा गांव शोक में डूब गया. शहीद जवान कालू लाल नागर तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. उसका एक भाई ड्राइविंग करता है और दूसरा भाई आर्मी की तैयारी कर रहा है. पिता बंटाई के आधार पर खेती कर परिवार का पालन पोषण करते हैं. कालू लाल नागर की शादी 2 महीने पहले ही हुई थी.
एक दिन पहले हुई थी घर आने की बात
शहीद कालू लाल नागर के छोटे भाई ओम प्रकाश नागर ने बताया कि उसके पास शनिवार शाम को 6 बजे पश्चिम बंगाल के आर्मी ऑफिस से फोन आया कि उसका भाई आर्मी की गाड़ी में हवा भरने के दौरान टायर फटने से घायल हो गया है. उसके भाई की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रविवार सुबह दोबारा फोन आया कि भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई है. ओम प्रकाश नागर ने बताया कि उसकी उसके भाई से एक दिन पहले बात हुई थी. उसने फोन पर कहा था कि वह 15 दिन बाद छुट्टी लेकर घर आ रहा है.
खेल मंत्री ने जताया दुख
राजस्थान सरकार के खेलमंत्री अशोक चांदना ने शहीद कालू लाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि देते हुआ लिखा ‘हनुमानपुरा, कुम्हरला, बालाजी, हिण्डोली- नैनवां के वीर सपूत कालू लाल नागर जी देश सेवा में शहीद हो गए. उनकी शहादत को मेरा कोटि- कोटि नमन’. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि शहीद वीर सपूत की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं इस कठिन घड़ी में परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे.
.
Tags: Bundi, Indian army, Martyr jawan, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 17:14 IST
[ad_2]
Source link