Home National दिल्ली में काम करने से किया मना, तो महिला ने नाबालिग बेटे की मदद से की पति की हत्या

दिल्ली में काम करने से किया मना, तो महिला ने नाबालिग बेटे की मदद से की पति की हत्या

0
दिल्ली में काम करने से किया मना, तो महिला ने नाबालिग बेटे की मदद से की पति की हत्या

[ad_1]

महिला ने की पति की हत्या- India TV Hindi


महिला ने की पति की हत्या

ओडिशा के भद्रक जिले से एक सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने नाबालिग बेटे की मदद से पति की हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान सुरेश महला के रूप में हुई है। यह घटना भद्रक ग्रामीण थाना क्षेत्र के बनितिया पंचायत के महला साही की है। गांव के लोगों के लोगों का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में सुरेश की पत्नी और नाबालिग बेटे ने चाकू मारकर शख्स की हत्या कर दी।

पत्नी दिल्ली में काम करती थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश गांव में काम करता था, जबकि उसकी पत्नी दिल्ली में काम करती थी। उन्होंने हाल ही में गांव का दौरा किया था। सुरेश ने अपनी पत्नी से दिल्ली जाकर काम नहीं करने का अनुरोध किया, जिसके बाद दोनों में बहस हुई। गुस्से में आकर मां और बेटे ने शख्स पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई।

महिला ने की पति की हत्या

Image Source : INDIATV

महिला ने की पति की हत्या

मां-बेटे को हिरासत में लिया गया

वारदात के बाद ग्रामीणों ने मां-बेटे दोनों को एक पेड़ से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और दोनों मां-बेटे को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

– अक्षय महारणा की रिपोर्ट 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link