Home National चलती ट्रेन में फायरिंग कर बिछाई लाश, चेन खींचकर कूदा… कौन है ‘हत्यारा’ जवान?

चलती ट्रेन में फायरिंग कर बिछाई लाश, चेन खींचकर कूदा… कौन है ‘हत्यारा’ जवान?

0
चलती ट्रेन में फायरिंग कर बिछाई लाश, चेन खींचकर कूदा… कौन है ‘हत्यारा’ जवान?

[ad_1]

हाइलाइट्स

आरोपी RPF जवान ट्रेन में ड्यूटी के लिए सूरत से चढ़ा था.
RPF जवान का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई सेंट्रल हुआ था.
इस ट्रांसफर से आरोपी RPF जवान काफी नाराज था.

मुंबई: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने महाराष्ट्र में पालघर के पास सोमवार सुबह 5 बजे जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने एस्कॉर्ट ड्यूटी प्रभारी सहायक उप-निरीक्षक टीका राम मीणा और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी कांस्टेबल की पहचान चेतन कुमार चौधरी के रूप में हुई है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ चल रही है. साथ ही लगातार मामले में खुलासे हो रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चेतन कुमार ड्यूटी खत्म होने के बाद सूरत में उतर गया था. फिर चार घंटे के ब्रेक के बाद वह मुंबई-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में ड्यूटी के लिए चढ़ा. ट्रेन के पालघर स्टेशन पार करने के दौरान ASI टीकाराम से कांस्टेबल चेतन कुमार का विवाद हुआ. यहां तक कि दोनों के बीच हाथापाई तक हुई. इसके बाद कांस्टेबल चेतन कुमार ने ASI टीकाराम मीणा पर गोली चला दी.

पढ़ें- RPF कॉन्स्टेबल और ASI के बीच बहस, फिर फायरिंग और चली गई 4 की जान…जानें सुबह-सुबह जयपुर ट्रेन में क्या हुआ था

ट्रेन की चेन पुलिंग कर कूदा
आरोपी ने ट्रेन में फायरिंग विरार से मीरा रोड स्टेशन के बीच की. घटना को अंजाम देने के बाद चेतन कुमार ने भायंदर से दहिसर स्टेशन के बीच ट्रेन की चेन पुलिंग करके कूदकर भागने की कोशिश की. लेकिन भायंदर आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ट्रेन के बोरिवली पहुंचने के बाद घटना में मृत सभी 4 शवों को उतारा गया और ट्रेन को मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना किया गया.

अपने ट्रांसफर से नाराज था आरोपी RPF जवान
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले ही आरोपी RPF जवान का ट्रांसफर गुजरात से मुंबई सेंट्रल हुआ था. मुंबई सेंट्रल RPF के अंतर्गत उसकी पोस्टिंग लोअर परेल स्टेशन पर की गई थी. इस ट्रांसफर के कारण वह काफी नाराज था. बता दें कि इस घटना में जिन 3 यात्रियों की मौत हुई है, उसमें से 2 की पहचान कर ली गई है. सूत्रों के मुताबिक एक यात्री का नाम असगर है, जबकि दूसरे का नाम थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. वहीं एक यात्री की पहचान करने में दिक्कत आ रही है.

Tags: Firing, Maharashtra, Train

[ad_2]

Source link