
[ad_1]
परमजीत कुमार/देवघर. कुंभ राशि का स्वामित्व शनि होता है और वर्तमान में शनि कुंभ राशि में ही विराजमान है और दृष्टिवक्र है .इसका असर जातक के मासिक राशिफल पर भी दिखेगा. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि कुंभ राशि वालों के लिए अगस्त का महीना मिलाजुला साबित हो सकता है. शारीरिक कष्ट के साथ महीने की शुरुआत होगी. व्यापार में सोच समझ कर फैसला लें, लेकिन नौकरी में पदोन्नति की भी संभावना है.
कुंभ राशि के जातकों को इस महीने अपने करियर और सेहत पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हो सकती है. साथ ही नौकरी पेशा लोगों को मनचाही पोस्टिंग भी मिल सकती है. शनि की वक्र दृष्टि के कारण महीने के पहले 15 दिन जातकों के लिए उठापटक वाले होंगे, लेकिन 17 अगस्त के बाद सब कुछ शुभ रहने वाला है.
17 अगस्त के बाद शुरू होगा शुभ समय
शनि की वक्री के कारण महीने के शुरुआत में कार्य क्षेत्र में चुनौतियां आ सकती हैं, जिससे जातक परेशान रह सकते हैं. अपने कार्य को लेकर आप संतुष्ट नहीं रहेंगे. अनचाहे ढंग से यात्रा करनी पड़ सकती है. यह यात्रा काफी तनावपूर्ण रहने वाला है. वहीं, 17 अगस्त के बाद जातकों का शुभ समय शुरू होगा.
शरुआत में हो सकती है धन हानि
आर्थिक मामलों की बात करें तो महीना के पूर्वार्द्ध में व्यापार में धन हानि हो सकती है. व्यापार में ज्यादा निवेश ना करें. महीने की शुरुआत में पैसा कमाना मुश्किल भरा होगा. पैसे के लेनदेन को लेकर सतर्क रहें नहीं तो धन हानि हो सकती है. व्यापार में आपको शत्रु परेशान कर सकता है.
झेलना पड़ सकता है शारीरिक कष्ट
सेहत से जुड़े मामलों में कुम्भ राशि के लिए अगस्त का महीना शुभ नहीं रहने वाला है. क्योंकि कुंभ राशि में ही शनि विराजमान है और शनि की वक्र दृष्टि के कारण आपको शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. शरीर में कमजोरी महसूस होगी. नींद से जुड़ी परेशानी हो सकती है. आप तनाव महसूस कर सकते हैं. पाचन संबंधी समस्या भी उत्पन्न हो सकती है, लेकिन उत्तरार्द्ध में सब शुभ रहने वाला है और स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.
इन उपायों से होगा लाभ
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि हर शनिवार को शनिदेव के मंदिर जाकर तेल का दीपक जलाएं. शनि चालीसा का पाठ करें. साथ ही मंगलवार को लाल फूलों के साथ हनुमान जी की पूजा करें.
.
Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : July 31, 2023, 15:14 IST
[ad_2]
Source link