Saturday, April 5, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsNIACL AO Recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 450 पदों पर...

NIACL AO Recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में 450 पदों पर भर्ती, newindia.co.in पर करें अप्लाई


ऐप पर पढ़ें

NIACL AO Recruitment 2023: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) 450 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कंपनी ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। एनआईएसीएल भर्ती में आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एनआईएसीएल भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। पहले चरण के लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव) और दूसरे चरण की लिखित परीक्षा  (ऑब्जेक्टिव व डिस्क्रिप्टिव) परीक्षाएं क्रमश: 9 सितंबर और 8 अक्टूबर 2023 को होना संभावित है।

एनआईएसीएल एओ वैकेंसी में रिक्तियों का ब्योरा:

न्यू इंडिया एश्योरेंस के इस भर्ती अभियान में प्रशासनिक ऑफिसरों (AO) की कुल 450 रिक्तियों पर नियुक्ति की जानी है। यह भर्ती स्केल-I कैडर के अफसरों की नियुक्ति के लिए है।

एनआईएसीएल एओ भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों को फाइनल सेलेक्शन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के संयुक्त स्कोर के आधार पर होगा।

आयु सीमा – एनआईएसीएल भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क – एनआईएसीएल एओ भर्ती का आवेदन शुल्क 850 रुपए है। एससी, एसटी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

आवेदन योग्यता : एनआईएसीएल एओ भर्ती 2023 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम स्नताक या परास्नातक की डिग्री होनी चाहिए किसी भारत सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से अर्जित की गई हो। साथ ही यह डिग्री न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। एससी, एसटी के लिए यह मानक 55 फीसदी का है।

NIACL एओ भर्ती में ऐसे करें आवेदन:

  • ऑफिशियल वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अब Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन शुल्क जमा कराएं।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन सब्मिट करें और आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।

     



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments