Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetऑनर ला रहा 14 दिन तक चलने वाली Smartwatch, लॉन्च से पहले...

ऑनर ला रहा 14 दिन तक चलने वाली Smartwatch, लॉन्च से पहले सबकुछ लीक


ऐप पर पढ़ें

टैबलेट के बाद अब ऑनर अपने स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, Honor Watch 4 Smartwatch जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकती है। कंपनी ने अपनी नई वॉच को अपनी ​​इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से अपकमिंग वॉच के कलर ऑप्शन, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। वॉच में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 1.75-इंच एमोलेड डिस्प्ले होगा। वॉच 4 में 300 से ज्यादा वॉच फेस और हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर समेत कई स्मार्ट हेल्थ मॉनिटर होंगे। इसे 5-एटीएम वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आने के लिए भी लिस्ट किया गया है।

ऑनर वॉच 4 को ऑनर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें सभी डिटेल सामने आए हैं। हालांकि, स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा होना बाकी है। ऑनर इंडिया वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चलता है कि ऑनर वॉच 4 भारत में ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इसमें स्क्वायर डायल होगा।

7 अगस्त को लॉन्च होगा Samsung का नया 5G फोन, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा

Honor Watch 4 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

ऑनर की वॉच 4 स्मार्टवॉच को एचडी रिजॉल्यूशन (390×450 पिक्सेल) के साथ 1.75-इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने के लिए लिस्ट किया गया है। ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी की बदौलत यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करेगी। वॉच को 300 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस के साथ आने के लिए भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा, वॉच 4 कई स्पोर्ट्स मोड और स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर जैसे SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटर के साथ आएगी। यह 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट भी होगी।

Redmi लाया अपनी सबसे धांसू Watch, पानी में भी काम करेगी, ₹499 में मिलेगा ये प्रोडक्ट

फुल चार्ज में मिलेगी 14 दिन की बैटरी लाइफ

ऑनर वॉच 4 को 451mAh की बैटरी पैक करने के लिए लिस्ट किया गया है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि नॉर्मल यूज करने पर यह फुल चार्ज में 14 दिनों तक चलती है। प्रोडक्ट की लिस्टिंग में कहा गया है कि स्मार्टवॉच मैग्नेटिक चार्जर को सपोर्ट करेगी। लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि, वॉच के फंक्शन केवल एंड्रॉयड 9.0 या आईओएस 11.0 और इसके बाद के वर्जन पर चलने वाले फोन में काम करेंगे। ऑनर वॉच 4 की अन्य खास फीचर्स में जीपीएस सपोर्ट, एक इनबिल्ट माइक्रोफोन, एक स्पीकर और 4GB स्टोरेज शामिल हैं। वॉच का वजन केवल 32 ग्राम है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments