
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
डॉयरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने 1300 स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी की है। जिन्हें नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड से बाहर कर दिया गया है। दरअसल इन स्टूडेंट्स या तो सिक्योरिटी फीस नहीं दी या फिर ऑनलाइन वेरिफिरेशन प्रोसेस के अंतर्गत इनके डॉक्यूमेंट्स रिजेक्ट किए गए हैं। आपको बता दें कि 1300 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्होंने सिक्योरिटी फीस नहीं दी और 260 ऐसे हैं, जिनके डॉक्यूमेंट रिजेक्ट किए गए हैं। इन उम्मीदवारों के पास अभी अगले राउंड में शामिल होने का ऑप्शन है। यह जानकारी मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर जनरल किंजल सिंह ने दी। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन फीस 1300 रुपए तय की गई थी।
एमबीबीएस सीटों की बात करें तो पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए MBBS/BDS 11000 सीटें थी, जिसके लिए करीब 18717 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं और फिर इसके बाद ऑनलाइन उनका वेरिफिकेशन होता है। सरकारी कॉलेजों के लिए सिक्योरिटी फीस 30,00 रुपए और प्राइवेट एमबीबीएस कॉलेजों के लिए यह फीस 2 लाख और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों के लिए यह फीस 1 लाख रुपए है। कुल मिलाकर 1560 उम्मीदवार इन निर्देश का पालन नहीं कर पाए।
जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग के पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन कराया था, उन्हें अब दूसरे राउंड में भाग लेना होगा और उनके पास कम ऑप्शन होंगे, क्योंकि हाई रैंकिंग वाले सरकारी संस्थानों में सीटें पहले दौर में लॉक हो जाती हैं। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल डॉक्टर्स के महासचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला ने कहा कि इससे काउंसलिंग के दूसरे राउंड में शामिल होने वालों के लिए कम ऑप्शन बचेंगे।
[ad_2]
Source link