Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNationalपटना डीएम ने बीच मीटिंग में एक थानेदार की लगा दी क्लास,...

पटना डीएम ने बीच मीटिंग में एक थानेदार की लगा दी क्लास, कहा- गश्ती टाइट कीजिए…


हाइलाइट्स

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह राजधानी की कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने पर सख्त.
गांधी मैदान थाना इंचार्ज अरुण कुमार को पटना डीएम ने सुरक्षा दुरुस्त करने करने को कहा.
डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा-सिक्योरिटी टाइट कीजिए, आपके क्षेत्र में काफी घटनाएं हो रहीं.

पटना. राजधानी पटना के गांधी मैदान में हर वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां की जा रही हैं. इसको लेकर बुधवार को पटना में सुरक्षा स्थितियों का जायजा लेने के साथ ही अन्य विषयों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में पटना के गांधी मैदान के आसपास बढ़ते अपराध, चोरी और लूटपाट और दिनदहाड़े लूट की घटनाओं के बाद मीटिंग में पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने गांधी मैदान थाना इंचार्ज अरुण कुमार की जमकर क्लास लगा दी और क्षेत्र में गश्ती को टाइट करने का निर्देश दिया.

डीएम ने थानेदार से दो टूक लहजे में कहा कि आपका काम ठीक से नहीं हो रहा है और आपके क्षेत्र में अपराध काफी बड़े हुए हैं. लगातार चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं एवं आपके क्षेत्र में कई स्थानों पर सीसीटीवी भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है. आपका सूचना तंत्र पूरी तरह से फेल है. डीएम ने यह भी कहा कि गांधी मैदान ओपन जिम के अंदर लगे हुए सामान लगातार चोरी हो रहे हैं. साथ ही साथ में गांधी मैदान के बैरिकेडिंग को लगाए गए ग्रिल भी लगातार चोरी हो रही है. जिलाधिकारी ने थाना इंचार्ज के निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में गश्ती को टाइट कीजिए और सीसीटीवी निगरानी को काफी तेज कीजिए.

बता दें कि बुधवार को गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें पटना डीएम के साथ-साथ यातायात पुलिस के बड़े अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे. पटना डीएम ने तमाम अधिकारियों से बात की और 15 अगस्त किस तरह से सही ढंग से हो, इसकी समीक्षा की. पटना डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

डीएम ने कहा कि इस बार 12 झांकियों का प्रदर्शन होगा साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी को भी दुरुस्त रखा जाएगा. जो भी आने जाने वाले लोग होंगे उनकी सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और गांधी मैदान में आने वाले तमाम लोगों की जांच भी की जाएगी. पटना डीएम ने बताया कि गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अच्छे ढंग से चल रहीं हैं और हमलोग इसे समय से पूर्व ही कर लेंगे. डीएम ने बताया कि 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल किया जाएगा.

Tags: Bihar latest news, Bihar News, Patna News Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments