हाइलाइट्स
वृष: आपकी राशि के जातकों को कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कन्या: इस साल की अधिक मास अमावस्या आपको कई क्षेत्रों में शुभ फलदायी साबित हो सकती है.
कुंभ: आपकी राशि के जातकों के लिए अधिक मास अमावस्या खुशहाली लेकर आएगी.
16 अगस्त दिन बुधवार को अधिक मास अमावस्या है. 19 साल बाद अधिक मास अमावस्या पर शुभ संयोग बना है कि यह सावन की अधिक मास अमावस्या है. इस बार अधिक मास अमावस्या की तिथि 5 अगस्त को दोपहर 12:42 बजे लगेगी और 16 अगस्त को दोपहर 03:07 बजे खत्म होगी. अधिक मास अमावस्या के दिन स्नान और दान करने का विधान है. इससे पुण्य लाभ होता है और पाप मिटते हैं. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. अधिक मास अमावस्या के दिन आप पितरों को खुश करने के उपाय भी कर सकते हैं. इस साल की अधिक मास अमावस्या 5 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि अधिक मास अमावस्या पर किन राशि के जातकों को लाभ हो सकता है.
अधिक मास अमावस्या 2023 5 राशिवालों को होगा फायदा
वृष: आपकी राशि के जातकों के लिए अधिक मास अमावस्या बेहद ही शुभ है. आपको कार्य में सफलता प्राप्त होगी. आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप अपने शत्रुओं पर विजय हासिल कर सकते हैं. हालांकि इस दिन वाद विवाद से दूर रहना उचित रहेगा.
ये भी पढ़ें: कब है अधिक मास अमावस्या? पितरों को खुश करने का खास दिन, जानें तर्पण और पितृ दोष उपाय का समय
कन्या: इस साल की अधिक मास अमावस्या आपको कई क्षेत्रों में शुभ फलदायी साबित हो सकती है. खासकर बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक मुनाफा हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों के निर्णय सराहनीय होंगे. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. उस दिन आप दोस्तों संग यात्रा पर जा सकते हैं और मौज-मस्ती का माहौल रहेगा.
तुला: आपकी राशिवालों के लिए अधिक मास अमावस्या खुशखबर ला सकती है. आपका प्रमोशन हो सकता है. आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे. आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने की संभावना है. जो लोग अभी तक कुंआरे हैं, उनकी शादी की बात पक्की हो सकती है. कार्यों में सफलता मिलेगी और लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: 3 साल में एक बार आती है अधिक मास अमावस्या, कर लें ये 5 काम, भगवान विष्णु, पितरों का मिलेगा आशीष
वृश्चिक: अधिक मास अमावस्या का दिन व्यापारी वर्ग के लिए शुभ साबित हो सकता है. उनको बड़ी डील मिल सकती है या बड़ा मुनाफा हो सकता है. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों को सफलता मिलेगी. नौकरी करने वाले अपने काम को समय पर पूरा करेंगे. पिता से धन लाभ होने का योग है.
कुंभ: आपकी राशि के जातकों के लिए अधिक मास अमावस्या खुशहाली लेकर आएगी. पारिवार में सुख और शांति का वातावरण रहेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए दिन अनुकूल सिद्ध होगा. आपके काम सफल होंगे. इस दिन आपकी सेहत अच्छी रहेगी. आपका आत्मविश्वास मजूबत रहेगा. माता-पिता का सहयाग प्राप्त होगा.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : August 05, 2023, 08:08 IST