Merry Christmas Wishes In Hindi: क्रिसमस आ गया है और यह साल का वह समय है जब लोग अपने परिवारों, दोस्तों के साथ मिलते हैं और अपने प्रियजनों के साथ खाने का मजा लेते हैं, जिससे उनकी रोजमर्रा की लाइफस्टाइल को आराम मिलता है। परंपरागत रूप से पूरी दुनिया में ईसाइयों ने क्रिसमस (25 दिसंबर) पर ईसा मसीह के जन्म का जश्न मनाते हैं। ईसाइयों के साथ-साथ गैर-ईसाईयों द्वारा भी इस दिन को मनाया जाता है। आज क्रिसमस ईव है, ऐसे में अपने दोस्तों को आप मजेदार मैसेज के साथ विश कर सकते हैं।
1) लो आ गया जिसका था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
Merry Christmas मेरे यार
2) आया है क्रिसमस का त्योहार,
चलो मनायें जमकर इस बार,
देते है आपको ढेर सारी बधाई,
खत्म करो आज सारी लड़ाई।
Merry Christmas 2022
3) ना दिमाग से, ना ज़ुबान से,
ना पैगाम से, ना गिफ्ट से,
मेरे दोस्तो को क्रिसमस मुबारक सीधे दिल से।
Merry Christmas
4) ये क्रिसमस आए बन कर उजाला,
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर महरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला।
5) जमीन ने आसमान से कहा,
सूरज ने जहां से कहा,
चांद ने रात से कहा और
मैंने आप से कहा
Merry Christmas
6) हर साल आता है,
सबको खुशियां दे जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Merry Christmas
7) चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमां को सजाया है,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस,
के दिन स्वर्ग से कोई फरिश्ता लाया है।
Merry Christmas