
[ad_1]
हाइलाइट्स
भोजपुरी एल्बम व शॉर्ट फिल्म के कलाकार किशन राय की हाजीपुर में हत्या.
किशन राय की मां ने बताया कि किशन राय को उसके दोस्त बुलाकर ले गए थे.
भोजपुरी अभिनेता किशन राय के बड़े भाई का भी पहले ही हो चुका था मर्डर.
वैशाली. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन में मिले एक युवक का शव की पहचान भोजपुरी एल्बम और शॉर्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकार के रूप में हुई है. युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अनवरपुर चौक निवासी उदय राय के पुत्र किशन राय के रूप में हुई है. मृत्यु युवक किशन कुमार के बड़े भाई की भी हत्या इसी वर्ष मार्च में कर दी गई थी. जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. वहीं, अब किशन कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने किशन कुमार के शव को बागदुल्हन स्थित एक खेत में पड़े हुए देखा था. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा गई. तत्काल ही नगर थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद भी पहले युवक की पहचान नहीं हो पाई थी. युवक के शव को अज्ञात मानकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां पहुंचे युवक के परिजनों ने युवक की पहचान की.
बताया गया कि मृत युवक किशन कुमार भोजपुरी गानों के एल्बम और शार्ट फिल्मों में छोटा मोटा काम करता था. युवक की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि उनका पुत्र किशन की हत्या उनके दोस्तों ने ही की है. दोस्तों ने चाकू से गोदकर और गला दबाकर उसकी हत्या की है. मृतक की मां का यह भी कहना है कि मृतक एक बड़े भाई की हत्या भी कुछ महीने पहले कर दी गई थी. लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कोई तब कार्रवाई नहीं की.
लक्ष्मी देवी का यह भी आरोप है कि उसके बेटे को उसके दोस्त बुलाकर ले गए थे जिसके बाद सीधे उसकी मौत की सूचना मिली है. वहीं इस विषय में पुलिस का कहना है कि युवक का शव बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhojpuri actor, Bihar News, Crime In Bihar, Hajipur news
FIRST PUBLISHED : December 24, 2022, 09:05 IST
[ad_2]
Source link