सर्वेश श्रीवास्तव/ अयोध्या. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के वक्री और मार्गी होना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. जब कोई ग्रह है किसी राशि में वक्री करता है तो इसका पूरा प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. किसी राशि पर सकारात्मक प्रभाव दिखता है तो किसी राशि में नकारात्मक असर देखने को मिलता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार बुध 24 अगस्त को सिंह राशि में वक्री होंगे और यहां 16 सितंबर तक इसी अवस्था में रहेंगे.
ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. इन्हें बुद्धि, वाणी, व्यापार, तर्कक्षमता, गणित, तर्क, चतुरता, संवाद और संचार का कारक ग्रह माना जाता है.. बुध ग्रह जातक की कुंडली में उच्च स्थान पर होते हैं उन जातक पर बुद्धि विवेक की दृष्टि ज्यादा रहती है. दौलत और शोहरत में वह जातक काफी नाम कमाते हैं. ऐसी स्थिति में 24 अगस्त को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री हो रहे हैं. बता दें कि इस दौरान तीन राशियां ऐसी हैं, जिन्हें सर्वाधिक उथल-पुथल का सामना करना होगा और इस दौरान भाग्य का साथ इन राशि के जातकों को नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं, किन-किन राशियों को बुध वक्री से संकट का सामना करना पड़ सकता है.
चंद दिनों में गुरु चलेंगे उल्टी चाल, इन 4 राशि के जातकों पर टूटेगा पहाड़ ! अयोध्या के ज्योतिषी ने किया सावधान
इन राशि के जातकों पर आएगा संकट
अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 24 अगस्त दिन गुरुवार को बुध ग्रह सिंह राशि में वक्री हो रहे हैं. जब कोई ग्रह किसी राशि में वक्री करता है तो उस दौरान उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. लेकिन बुध ग्रह के सिंह राशि में वक्री होने से मेष राशि, वृषभ राशि और सिंह राशि के जातक के जीवन में हाहाकार मचेगा उथल-पुथल मचेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि की जातकों को आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत है. परिवार और दोस्तों से संबंध बिगड़ सकते हैं. अधिक खर्च हो सकता है. आय और व्यापार में नुकसान हो सकता है .
वृषभ राशि : बुध ग्रह के सिंह राशि में वक्री करने से वृषभ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. सेहत खराब होने की आशंका बनी रहेगी, आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस दौरान दांपत्य जीवन अथवा परिवार में वाद विवाद में विवाद की स्थित बन सकती है. वृषभ राशि के जातकों को इस दौरान सावधानीपूर्वक कार्य करने की जरूरत है.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, आर्थिक स्थिति खराब होगी. मेष राशिके जातकों को इस दौरान सावधानीपूर्वक कार्य करने की जरूरत है.
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 19:23 IST