Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeNational'यूपी, बिहार, झारखंड के छात्रों को नहीं मिलेगा रूम' बोर्ड पर भड़के...

‘यूपी, बिहार, झारखंड के छात्रों को नहीं मिलेगा रूम’ बोर्ड पर भड़के खेसारीलाल यादव, सोशल मीडिया पर बवाल


ऐप पर पढ़ें

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्‍टर, सिंगर और मॉडल खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर वायरल एक बोर्ड को लेकर भड़क गए। इस बोर्ड पर यूपी, बिहार और झारखंड के छात्रों को रूम नहीं देने की बात लिखी है। दावा किया जा रहा है कि रायपुर एनआईटी के पास किसी मकान मालिक ने यह बोर्ड लगाया था जिसकी फोटो खींचकर किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। इसी बोर्ड की फोटो को खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘काहे हो? मज़दूर हमारा चाहिए, आईएएस हमारा चाहिए और जब छात्र की बात आये तो ऐसा सोच! शर्मनाक।’

अंकुश सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘यह गलत है….ऐसा नहीं लिखना चाहिए्…पर हमारे प्‍यारे भारत ने सबको फ्रीडम दी है बोलने की, लिखने की, अब कोई कुछ लिख और बोल सकता है।’

खेसारी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई। लोग अपने-अपने ढंग से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करने लगे और फिर इन कमेंट्स के निशाने पर इन तीनों राज्‍यों की राजनीति भी आ गई। बीके शुक्‍ला नाम के एक यूजर ने अपने कमेंट में लिखा, ‘खेसारी जी ए प्रश्न उनसे नहीं अपने आपसे पूछिए, अपने…नेता से पूछिए। आत्ममंथन करिए, ऐसा क्यूं है?’ अक्षय सोलंकी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘इसमें बुरा मानने से ज्यादा सोचने की जरूरत है! आप जब नेता अनपढ़ और जाति देख के चुनते हैं जो सिर्फ अपने परिवार के विकास को राज्य का विकास समझते हैं और जनता को जाति‍-धर्म के नाम पर घोटाला करके लूटते हैं तो हालात इस से भी ज्यादा बुरे होंगे। आने वाले समय में बदलाव लाइए और बिहार को बचाइए।’

वहीं नितेश यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार सरकार को इस पर आपत्ति जताते हुए पीएम मोदी से शिकायत करना चाहिए। उस मकान मालिक को पूछना चाहिए कि ऐसा क्‍यों किया? कई कमेंट्स में और भी काफी शब्‍दों में प्रतिक्रियाएं व्‍यक्‍त की गईं। कुल मिलाकर खेसारी के इस ट्वीट ने इन तीनों राज्‍यों की ब्रांडिंग और सरकारी दावों को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल गर्मा दिया है। खेसारी के इस ट्वीट को देखा, पढ़ा और लाइक किया जा रहा है। इस कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। 10 अगस्‍त की दोपहर 2:55 बजे किए गए इस ट्वीट को 11 अगस्त की सुबह 10 बजे तक ही 3.58 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके थे। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments