Home Education & Jobs Happy independence day wishes: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग जाएं और शेयर करें ये शुभकामना संदेश

Happy independence day wishes: स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग जाएं और शेयर करें ये शुभकामना संदेश

0
Happy independence day wishes:  स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग जाएं और शेयर करें ये शुभकामना संदेश

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

15 अगस्त यानी हमारी आजादी का दिन, इस दिन भारत अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और ये आजादी हमारे उन सभी स्वतंत्रता सैनानियों और उन देशभक्त वीरों को समर्पित है, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की भी परवाह नहीं की। आज उन्हीं के कारण हम इस स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं। 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर हर देशवासी देशभक्ति के रंग में रंग जाता है और इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाता है। सभी एक दूसरे को  स्वतंत्रता दिवस की मुबारकबाद देते हैं। अगर आप भी इस मौके पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारो को एसमएस शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे सकते हैं। 

Happy Independence Day 2022 Wishes in hindi 15 August Swtantra Diwas best SMS images status 


तहे दिल से मुबारक हो आज का यह खास दिन

फिर से याद करो उन वीरों की कुर्बानी, आजादी के लम्हों को 

कुर्बान हुए थे जो वीर जवान 

उनके जज्बे और वीरता को हम सभी का प्रणाम

Happy independence day

इस भारत देश की हम संतान हैं,

तीन रंगों से रंगा तिरंगा,

अपनी ये पहचान है

Happy independence day

चलो फिर से वो नजारा याद कर लें

शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें

जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर

बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।

Happy independence day

ना पूछो जमाने को,

क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,

कि हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।

Happy Independence Day

[ad_2]

Source link