Home National राहुल गांधी आज 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी के सवालों का दे सकते हैं जवाब

राहुल गांधी आज 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी के सवालों का दे सकते हैं जवाब

0
राहुल गांधी आज 3 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी के सवालों का दे सकते हैं जवाब

[ad_1]

राहुल गांधी- India TV Hindi

Image Source : पीटीआई
राहुल गांधी

नई दिल्ली : अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन दिए गए भाषण के बाद से पूरे विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है। पीएम मोदी ने अपने दो घंटे 12 मिनट के भाषण में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी के इस भाषण ने विपक्षी खेमे को हिलाकर रख दिया है। नतीजा ये रहा कि पहले नीतीश कुमार और फिर तेजस्वी  ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए बयान दिया वहीं अब दोपहर तीन बजे राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करनेवाले हैं।

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद पहली पीसी

संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल प्रधानमंत्री मोदी का जवाब दे सकते हैं। अपने ऊपर लगे फ्लाइंग किस के आरोपों पर भी राहुल बोल सकते हैं। राहुल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सबको इंतज़ार है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधाी के साथ अधीर रंजन चौधरी और मल्लिकार्जुन खरगे भी होंगे।

पीएम मोदी ने राहुल पर साधा था निशाना

इससे पहले कल पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग भारत माता की मृत्यु की कामना कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का इत्हास ही मां भारती छिन्न-भिन्न करने का रहा है। उन्होंने कहा कि मां भारती के बारे में जो कहा गया है उससे देश को ठेस पहुंची.. क्या भाषा बोल रहे हैं? 

विपक्षी गठबंधन घमंडिया-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन को घमंडिया करार दिया और कहा कि इस गठबंधन की बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है लेकिन इनकी नई दुकान पर कुछ ही दिन में ताला लग जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन



[ad_2]

Source link